Haryana News: हरियाणा सरकार की कड़ी हिदायतों और सख्ती के बावजूद रविवार को एक दिन में 47 नए पराली जलाने के मामले सामने आए हैं। यह इस सीजन में एक ही दिन में दर्ज किए गए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 15 घटनाएं जींद जिले में हुईं, जहां पुलिस ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
जींद के पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि पराली जलाने की रोकथाम में लापरवाही बरतने और निगरानी कमज़ोर होने के कारण कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं। उचाना थाने के दो, नरवाना सदर थाने के दो, गढ़ी थाने के दो और नगूरां चौकी के चार पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं। इनमें कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी शामिल हैं जो आग लगने की घटनाओं के समय प्रदेश से बाहर ड्यूटी पर थे। इसके अलावा, जींद में तीन किसानों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
पूरे प्रदेश में पराली जलाने के बढ़ते मामले
अब तक पूरे प्रदेश में पराली जलाने के मामले 563 तक पहुंच गए हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की जानकारी के अनुसार, रविवार को रोहतक में 8, सोनीपत में 7, हिसार में 6, फतेहाबाद और सिरसा में 4-4, जबकि भिवानी, चरखी दादरी और झज्जर में 1-1 मामले दर्ज हुए।
जिलावार पराली जलाने के आंकड़े
इस सीजन की शुरुआत 15 सितंबर से अब तक पराली जलाने के मामले जिलावार इस प्रकार रहे हैं:
जींद: 167 मामले
फतेहाबाद: 82 मामले
हिसार: 63 मामले
कैथल: 56 मामले
सोनीपत: 51 मामले
रोहतक: 36 मामले
सिरसा: 30 मामले

















