Haryana News: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में रविवार इस बार कुछ खास होने वाला है। क्योंंकि इस दिन हरियाणा के सीएम जो आ रहे है। बस कोई कसर नहीं रह जाए, इसी लिए अब अधिकारी ऐसी रूम से बाहर आ गए है।
मैराथन को दिखाएंगे झंडी: रेवाड़ी जिले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को रेवाड़ी में आयोजित होने वाली हाफ मैराथन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे तथा वे मैराथल का हरि झंडी दिखाएंगे।
जागा प्रशासन, य़ुद्ध स्तर पर तैयारी शुरू
सीएम के रेवाड़ी आगमन ने प्रशासन जाग गया है। पूरे शहर में युद्ध स्तर पर तैयारियों की जा रही है। सभी कर्मचारी जी जान से जुटे हैं, ताकि सीएम को कोई कमी नजर ना आ जाए।
बाईपास पर पर पूरा फोकस
इस कार्यक्र में चलते बाइपास व तुरातराम स्टेडियम पर पूरा फोकस किया जा रहा है। जहां पहले शहर के हुडा बाइपास पर वैसे तो महीनों महीनों तक झाड़ू नहीं लगती। पेड़ इतने बड़े हो गए थे कि आधी सड़क तक आ रहे थे। अब तो उस रोड की सुनवाई हो गई। समझो भी रेवाड़ी के भाग जग गए है।
सालों से गंदगी का ढेर बन चुकी ग्रीन बेल्ट की भी अब सफाई की जा रही है। इतना ही नहीं सड़क तक झुके पेड़ों की टहनियों को काटा जा रहा है। नगर परिषद हो या फिर जन स्वास्थ्य विभाग व लोक निर्माण विभाग, सभी विभागों के अब अपने अपने काम में लगे हुए है। Haryana News
धरातल पर नहीं सिर्फ दिखाया
रेवाड़ी हो या धारूहेड़ा सफाई व्यवस्था को लेकर धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है। हर साल करोडो रूपए खर्च करने के बावजूद सफाई व्यवस्था नहीं सुधारी गई है। हाईवे पर रामसिंहपुरा में बना कूडे का ढेर नपा की सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहा है।
रेवाड़ी की जनता का सवाल यही है कि जो भी अधिकारी आज सड़कों पर नजर आ रहे हैं, वह केवल वीआईपी मूवमेंट के दौरान ही क्यों बाहर निकलते हैं, बाकी दिन क्यों उन्हें अपने एसी वाले कमरों से बहार ही नही आते हैं।
आम दिन शहर में गंदगी के ढेर क्यों लगे रहते हैं, क्यों कोई आम आदमी की शिकायत नहीं सुनता। स्टेडियम के बाहर बने बरसाती नाले की सफाई वर्षों बाद मुख्यमंत्री के आने के बाद हो रही है। स्टेडियम के आस पास सफाई की जा रही है।
रेवाड़ी हॉफ मैराथन इवेंट में होंगी तीन श्रेणियां :
डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी हॉफ मैराथन इवेंट को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. जिसमें पहली श्रेणी में 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन, दूसरी श्रेणी में 10 किलोमीटर रन व तीसरी श्रेणी 5 किलोमीटर की रन फॉर फन होगी। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी हॉफ मैराथन में भागीदारी के लिए www.rewarihalfmarathon.com पर पंजीकरण कराना होगा।
डीसी ने बताया कि 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन व दूसरी श्रेणी में 10 किलोमीटर रन में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। 21 किलोमीटर की हॉफ मैराथन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम विजेताओं को क्रमश: 1.21 लाख, 1 लाख, 75 हजार, 51 हजार व 11 हजार रूपए तथा 10 किलोमीटर रन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम विजेताओं को क्रमश: 1 लाख, 75 हजार, 51 हजार, 21 हजार व 11 हजार रूपए से पुरस्कृत किया जाएगा।