BREAKING NEWSHARYANA

Haryana news: पंचगाव के पास बनेगा रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, महा पंचायत की चेतावनी के बाद जागा

Haryana news:   दिल्ली जयुपर हाईवे न 48 पर पचगावं चौक पर अंडरपास बनाने के लिए अगले 10 दिनों के भीतर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI ) प्रस्ताव तैयार कर दिल्ली मुख्यालय भेजेगा। प्रस्ताव भेजने से पहले HSIDC एवं एनसीआरटीसी के अधिकारियों से साथ बैठक आवश्यक है क्योंकि पचगांव चौक पर टोल प्लाजा के नजदीक ही रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का स्टेशन बनना है।

 

काम रूकवाया: बता दे कि आठ अगस्त को ग्रामीणों ने टोल प्लाजा का काम रुकवा दिया। उसी दिन ग्रामीणोें ने चेतावनी दी थी कि यदि अंडरपास का निर्माण करने की योजना नहीं बनाई गई तो 10 अगस्त को महापंचायत की जाएगी। घोषणा के मुताबिक ही ग्रामीणों ने महापंचायत की आैर मांग को अमलीजामा पहनाने के लिए एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया।

एनएचआई ने ये कहा: महापंचायत से पहले ही एनएचएआइ ने चौक पर अंडरपास बनाने का निर्णय ले लिया। सोमवार से प्रस्ताव बनाने का काम शुरू हो जाएगा। अपने स्तर पर प्रस्ताव बनाने के बाद एनएचएआइ के अधिकारी एचएसआइआइडीसी एवं एनसीआरटीसी के अधिकारी के साथ बैठक करेंगे।Haryana news

महापंचायत में शामिल हुए 60 गांव के लोग
रविवार को पचगांव चौक पर अंडरपास या फ्लाईओवर बनाने की मांग को लेकर 60 गांवों के लोगों ने महापंचायत की थी। महापंचायत में टोल प्लाजा बनाए जाने के विरोध में भी आवाज उठी। खरखड़ी निवासी होशियार सिंह की अध्यक्षता के हुई पंचायत में क्षेत्र के लोगों ने कहा कि जमालपुर-तावडू रोड को बंद कर दिया गया है। ।

पंचायत में पहुंचीं पटौदी की विधायक बिमला चौधरी ने कहा कि अंडरपास या फ्लाईओवर की मांग को लेकर वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से समय लेकर कमेटी की मुलाकात करवाने पर सहमति बनी। होशियार सिंह ने कहा कि जमालपुर से तावडू को जोड़ने वाले रोड पर अभी तक अंडरपास नहीं दिया गया है। अब टोल प्लाजा लगाया जा रहा है। इससे यह रोड पूरी तरह बंद हो जाएगा।

Back to top button