मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: रामकिशन फौजी बोले – इनेलो ने रचा था मेरे खिलाफ षड्यंत्र

On: November 5, 2025 6:53 PM
Follow Us:
Haryana News

Haryana News: बवानीखेड़ा हलके से तीन बार के विधायक और सीपीएम नेता रह चुके रामकिशन फौजी ने 12 साल पुराने CLU-CD कांड में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इनेलो पर साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 3 नवंबर को इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए सरकार की SLP को खारिज कर दिया। फैसले के बाद फौजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इनेलो ने उनके राजनीतिक करियर और परिवार को खत्म करने के लिए यह षड्यंत्र रचा था।

उन्होंने बताया कि साल 2013 में इनेलो ने एक कथित CD जारी की थी, जिसमें उन पर CLU मंजूरी के लिए करोड़ों रुपये मांगने के आरोप लगाए गए थे। इस CD में तत्कालीन कांग्रेस विधायक एवं सीपीएस रहे रामकिशन फौजी समेत चार-पांच नेताओं के नाम थे, जिनमें वर्तमान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह भी शामिल थे। फौजी ने कहा कि यह CD पूरी तरह फर्जी थी, जिसे इनेलो ने चुनाव से ठीक पहले उनकी छवि खराब करने के लिए प्रचारित किया।Haryana News

यह भी पढ़ें  Jan Sahayak Help Me app: एक एप, सुविधाए अनेक, डाउनलोढ कर उठाए सरकारी सेवाओं का लाभ: डीसी

रामकिशन फौजी ने कहा कि इनेलो ने उनके खिलाफ पहले भी कई बार साजिश रची। कभी मजदूरों व किसानों के हक की आवाज उठाने पर केस दर्ज करवाया, कभी झूठे आरोपों में जेल भेजा गया, लेकिन हर बार वे अदालत से बरी हुए। उन्होंने बताया कि CLU-CD मामले में राज्यपाल की अनुशंसा पर लोकायुक्त जांच हुई, जिसमें भी वे निर्दोष पाए गए। इसके बावजूद FIR दर्ज हुई, फिर हाईकोर्ट और अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें क्लीन चिट दी है।Haryana News

यह भी पढ़ें  Fire In Delhi: दिल्‍ली के द्वारका में दिखा खौफनाक मंजर, आग लगने से बालकोनी से कूदे, तीन की मौत

फौजी ने भावुक होते हुए कहा कि इस लंबी कानूनी लड़ाई में उनका घर, जेवर और जमीन तक बिक गई। लोगों से उधार लेकर उन्होंने केस लड़ा और आखिरकार सच्चाई की जीत हुई। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल वक्त में सिर्फ राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने उनका हौसला बढ़ाया। इनेलो नेताओं अभय चौटाला और अशोक अरोड़ा पर उन्होंने झूठी गवाही देने का आरोप लगाया।Haryana News

मानहानि के सवाल पर रामकिशन फौजी ने कहा कि उन्हें कुछ करने की जरूरत नहीं, जनता सब देख रही है और लोकतंत्र में जनता ही सबसे बड़ा न्याय देती है। उन्होंने कहा कि अब वे कांग्रेस में सक्रिय हैं और पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के मामले में उन्होंने भरोसा जताया कि उन्हें भी कानून से न्याय अवश्य मिलेगा।Haryana News

यह भी पढ़ें  दिल्ली के World Book Fair में इस बार क्या रहा खास, ​पढिए पूरी डिटेल्स

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now