Haryana News: हरियाण में पासपोर्ट बनवाने वालो की बडी खुशी की खबर है। हरियाणा सरकार ने एक नई डिजिटल पहल शुरू कर है। बता दे इस योजना के चलते हरियाणा सरकार की मोबाइल वैन सीधे घर आएगी और मौके पर बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन, फोटो और डॉक्यूमेंट स्कैनिंग जैसी सभी सुविधाएं देगी।
अब पासपोर्ट बनवाने के लिए लंबी कतारों या दूसरे जिलों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं। सरकार की मोबाइल वैन सीधे घर आएगी और मौके पर बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन, फोटो और डॉक्यूमेंट स्कैनिंग जैसी सभी सुविधाएं देगी।
इन लोगों को मिलेगा फायदा: बता दें कि यह सुविधा खासतौर पर बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए शुरू की गई है। इसके लिए आवेदक को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करना होगा। बुकिंग के बाद मोबाइल नंबर पर वैन के आने की तारीख और समय का शेड्यूल भेजा जाएगा।
15 दिन में मिलेगा पासपोर्ट: सबसे अहम बात यह है कि मोबाइल वैन में अधिकारी दस्तावेजों की जांच करेंगे, फोटो खींचेंगे और बायोमीट्रिक प्रक्रिया पूरी करेंगे। इसके बाद पुलिस सत्यापन होगा। पासपोर्ट करीब 15 दिन में डाक के जरिए सीधे घर पहुंच जाएगा।
प्रधान डाकघर के पास 13 मई 2024 को आग लगने के कारण काम बंद था। अब सभी आधुनिक मशीनें लग चुकी हैं और ट्रायल सफल रहा। रोजाना 40-50 अपॉइंटमेंट्स मोबाइल वैन से पूरे किए जा रहे हैं।
पासपोर्ट सेवा केंद्र के फिर से शुरू होने के बाद भी वैन होम सर्विस के तौर पर काम करेगी। भविष्य में इसे दूरदराज के गांवों और व्यस्त पेशेवरों तक भी बढ़ाया जाएगा।

















