Haryana News: बार एसोसिएशन व कोर्ट में जजो के बार काम बदं होने से परेशन एक शख्स ने डायल 112 पर फोन करके कोर्ट के मेन गेट पर ताला लगा गया। जैसे की गेट पर ताला लगाया तो प्रशासन अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला लगाने वाले से काफी बहस की। बाद में बार एसोसिएसन कीओर से ताला तोडा गया।Haryana News
बुजुर्ग से की मारपीट: बातया जा रहा है ताला लगाने वाले बुजुर्ग की बात सुनने की बजाय उसके साथ हाथापाई व मारपीट की गई। ताला लगाने वाले बुजुर्ग का आरोप है बार बार अदालत में काम बदं कर दिया जाता है। आम जनता परेशान है। कोई सुनवाई नहीं है।Haryana News

















