Haryana News: हरियाणा सरकार अब स्कूलों के मिड-डे-मील में बच्चों के स्वाद और सेहत दोनों का ध्यान रख रही है। अब राज्य के सरकारी स्कूलों में हफ्ते में एक दिन इंस्टेंट खीर और एक दिन पौष्टिक पिन्नी परोसी जाएगी। इस कदम का मकसद बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर बनाना और उन्हें स्वादिष्ट भोजन से जोड़ना है।
हरियाणा एग्रो से हुआ बड़ा समझौता
शिक्षा विभाग ने इस योजना को लागू करने के लिए हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड, पंचकूला के साथ एक अहम समझौता किया है। इसके तहत पहली नवंबर से 31 मार्च 2026 तक स्कूलों में इंस्टेंट खीर की आपूर्ति की जाएगी। वहीं पिन्नी की आपूर्ति की जिम्मेदारी पहले चरण में नूंह और भिवानी जिलों में वीटा कंपनी को दी गई है।
नई व्यवस्था का लागू होना
शिक्षा विभाग ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मिड-डे-मील के तहत हफ्ते में एक दिन इंस्टेंट खीर और एक दिन पिन्नी परोसी जाए। यह योजना बालवाटिका से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए लागू होगी। खीर में दूध और चावल से बच्चों को ऊर्जा मिलेगी जबकि पिन्नी से उन्हें प्रोटीन और आयरन का बूस्ट मिलेगा। राज्य सरकार का यह कदम बच्चों में कुपोषण को खत्म करने और उन्हें संतुलित आहार देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। खीर और पिन्नी जैसे स्वादिष्ट और पौष्टिक विकल्प जोड़ने से बच्चों की स्कूल में उपस्थिति और मिड-डे-मील में रुचि दोनों बढ़ने की उम्मीद है। इससे न सिर्फ बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आएगी बल्कि उनके शरीर में नई ऊर्जा भी भर जाएगी।
दूध के साथ अब आयरन डोज भी
शिक्षा विभाग ने यह भी तय किया है कि जिस दिन विद्यार्थियों को दूध दिया जाएगा, उसी दिन उन्हें आयरन फॉलिक एसिड की गोलियां भी दी जाएंगी। इससे बच्चों में खून की कमी यानी एनीमिया की समस्या से राहत मिलेगी। साथ ही उनकी एकाग्रता और स्मरण शक्ति में सुधार होगा। सरकार का मानना है कि स्वस्थ बच्चा ही अच्छा विद्यार्थी बन सकता है।
नूंह और भिवानी से हुई शुरुआत
केंद्र सरकार के पोषण सुधार दिशानिर्देशों के तहत हरियाणा ने पहले चरण में नूंह और भिवानी जिलों में पिन्नी वितरण शुरू किया है। वीटा कंपनी फिलहाल 90 दिनों के लिए पिन्नी की आपूर्ति करेगी। स्कूलों को विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर पिन्नी की डिमांड तैयार कर जिला कार्यालय के माध्यम से निदेशालय को भेजनी होगी। इसके बाद हरियाणा एग्रो पिन्नी की अगली खेप उपलब्ध कराएगा।
















