Haryana News: रेवाड़ी शहर के सेक्टर-3 निवासी महेश यादव को केंद्र सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा अक्टूबर में जारी आदेश द्वारा पदोन्नत कर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में डिप्टी सेक्रेटरी (उप सचिव) के पद पर पदस्थापित किया गया है। पदोन्नति आदेश के अनुक्रम में उन्होंने नए पद पर अपना चार्ज ग्रहण कर लिया है।Haryana News
इस पदोन्नति से पूर्व महेश यादव केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में अवर सचिव के पद पर कार्यरत थे। पदोन्नत होने पर प्रेम शरन, डा. हरीश वेटरनरी सर्जन जाटूसाना, रिटायर्ड लेबर कमिश्नर एसएन शर्मा और एमएस यादव सहित अन्य लोगों ने बधाई दी।
यूपीएससी में उप सचिव बने महेश यादव ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा सहित देशभर की प्रतिष्ठित सरकारी नौकरियों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी करने, ग्रुप-ए अधिकारियों के अनुशासनात्मक मामलों में सलाह तथा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में पदोन्नति के मामलों को भी देखता है।Haryana News
पूर्व में वे केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों तथा इसके सम्बद्ध विभागों जैसे शिक्षा मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, दूरदर्शन निदेशालय, जल शक्ति मंत्रालय, केंद्रीय जल आयोग आदि में अनुभाग अधिकारी और अवर सचिव के पद के अलावा बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर जैसे पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि वे मूलरूप से जिले के मीरपुर गांव के स्थाई निवासी हैं तथा वर्तमान में रेवाड़ी सेक्टर 3 में रह रहे हैं।
वे सामाजिक गतिविधियों में हमेशा आगे रहते हैं। वे सेक्टर 3 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन में संयुक्त सचिव और महासचिव रह चुके हैं।
———-
















