Haryana News: धारूहेड़ा की ब्राह्मण धर्मशाला में सेवा भारती हरियाणा प्रदेश की शाखा धारूहेड़ा की ओर से रानी लक्ष्मीबाई महिला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की शुरुआत की है।
उद्घाटन समारोह में बिशन दयाल सेवा भारती महेंद्रगढ़, तरुण सिकरवालजी प्रान्त सचिव अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, सुभाष भारद्वाज प्रधान ब्राह्मण समाज, निवेश जैन प्रधान जैन समाज, डॉक्टर बिक्रम यादव कंवर सिंह , सचिन सिंघल आदि समाजसेवी उपस्थित रहे।
बता दे कि सेवा भारती अखिल भारतीय स्तर पर सेवा के विभिन्न कार्य मूलत: शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, एवं सामाजिक समरसता आयामों के तहत कार्य कर रही है।
बता दे कि सेवा भारती हरियाणा प्रदेश समाज के उत्थान के लिए वर्ष 1980 से सेवा कार्य में कार्यरत है।सेवा भारती का उद्देश्य है समाज के प्रत्येक अंग का समान विकास हो, सबको समान अवसर मिले, सभी सुखी हो ।
इस प्रकार के समर्थक, सशक्त, सबल, सफल, संपन्न, सेवाभावी समाज से परिपूर्ण होकर अपना राष्ट्र परम वैभवशाली बनें ।