Haryana News: दिल्ली जयपुर हाईवे NH 48 पर लगा भयंकर जाम

दिल्ली में जाने वाहनों की कापडीवास के रोका जा रहा है। इसी के चलते भंयकर जाम लगा हुआ है
दिल्ली जयपुर हाईवे पर लगा भयंकर जाम
दिल्ली जयपुर हाईवे पर लगा भयंकर जाम

गुरूग्राम पुलिस ने बोर्डर में लगाया नाका, दिनभर परेशान रहे लोग
Haryana News: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली परेड के चलते सभी भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। रिहर्सल परेड गुरूवार को तथ्सस 26 जनवरी को मुख्य परेड के कारण दिल्ली की सभी 10 सीमाओं से प्रवेश बंद कर​ दिया गया। इसी को लेकर बुधवार रात से ही दिल्ली जयपुर हाईवे पर कापडीवास  (Dharuhera) के पास वाहनों को रोका जा रहा है।

 

रात को हाईवे पर बडे वाहनो को रोकने चलते गुरूवार सुबह सुबह भयकर जाम लग जाम लग गया। जाम के चलते हाईवे पर धारूहेड़ा में कंपनी व स्कूलों की बसे फंसी रही। इतना ही नहीं जाम से बचने के लिए गांव मालपुरा व कापडीवास में भी वाहनों का जमवाडा लग रहा।

गुरूग्राम पुलिस ने बोर्डर में लगाया नाका, दिनभर परेशान रहे लोग
गुरूग्राम पुलिस ने बोर्डर में लगाया नाका, दिनभर परेशान रहे लोग

बता दे कापडीवास बोर्डर पर गुरूग्राम पुलिस की ओर से दिल्ली जाने वाले बडे वाहनो को रोका जा रहा था। जबकि धारूहेड़ा में इन बडे वाहनों को नहीं रोका गया। इसी के चलते धीरे धीरे बडे वाहन हाईवे पर जमा होते रहे था सुबह सुबह धारूहेड़ा में भंयकर जाम लग गया। जाम के चलते दिनभर वाहन चालक परेशान रहे।

 

दिल्ली में जाने वाहनों की कापडीवास के रोका जा रहा है। इसी के चलते भंयकर जाम लगा हुआ है। अगर बावल के पास वाहनो को डार्यवर्ट करते तो इतना जाम नही लगता।
संजय सिंह थाना प्रभारी सेक्टर छह