Haryana News: केंद्र सरकार ने पेंशनभोगियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 4.0 लॉन्च कर दिया है। इस अभियान के तहत देश के दो करोड़ से अधिक पेंशनर्स को डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की सुविधा दी जाएगी, ताकि उन्हें बैंकों या सरकारी कार्यालयों में लंबी कतारों में लगने की परेशानी न हो।
इनको होग फायदा: बता दे कि यह पहल विशेष रूप से बुजुर्ग और दिव्यांग पेंशनर्स के लिए राहत लेकर आई है, जो अब घर बैठे ही मोबाइल फोन के माध्यम से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। सरकार ने बताया कि यह अभियान दो हजार से अधिक शहरों और कस्बों में संचालित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक पेंशनर्स डिजिटल रूप से सशक्त हो सकें।Haryana News
बैंको की लाईन में लगने का झंझट खत्म: हरियाणा सरकार ने भी 30 नवंबर तक चलने वाले इस राष्ट्रव्यापी अभियान में भागीदारी की घोषणा की है। राज्य के 2.41 लाख से अधिक पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनर्स को इससे सीधे लाभ मिलने की संभावना है। इन पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए अब न तो कोषागार कार्यालयों में भीड़ का सामना करना पड़ेगा और न ही बैंक शाखाओं के चक्कर लगाने की जरूरत होगी। वे चाहें तो अपने निकटतम कोषागार कार्यालय में जाकर या फिर घर बैठे “जीवन प्रमाण” पोर्टल और मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना DLC आसानी से अपलोड कर सकते हैं।
जानिए क्या होगा फायदा: कोषागार एवं लेखा विभाग के महानिदेशक सीजी रजनीकांथन ने बताया कि अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए पंचकूला स्थित पीडीसी में संयुक्त निदेशक राकेश राठी को राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा हरियाणा और चंडीगढ़ के सभी कोषागार अधिकारियों को जिला स्तर पर उप-नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिन्हें अभियान को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार का मानना है कि इस पहल से ई-पेंशन प्रणाली से जुड़े लाखों पेंशनर्स को समय, ऊर्जा और धन की बचत होगी।Haryana News

















