Haryana News: हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी राहत और सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्य सरकार अब प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) को बहुउद्देश्यीय संस्थाओं में बदल रही है। इसका मकसद यह है कि किसानों को खाद, बीज, ऋण, भंडारण और विपणन जैसी सभी जरूरी सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध कराई जा सकें। इससे किसानों को अलग-अलग स्थानों के चक्कर लगाने से छुटकारा मिलेगा और समय व धन दोनों की बचत होगी।
इस संबंध में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने हाल ही में नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर गांव में पैक्स की स्थापना कर सहकारी आंदोलन को मजबूत किया जा रहा है।
अब ये समितियां केवल कृषि संबंधी उत्पादों तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि जन औषधि केंद्र, गैस स्टेशन, सीएससी सेंटर जैसी 25 से अधिक सेवाओं का केंद्र बनेंगी। मंत्री ने बताया कि सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने 500 नए सीएम-पैक्स के गठन का लक्ष्य तय किया है।Haryana News
यह कदम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सहकारिता विभाग की बड़ी पहल मानी जा रही है। इससे जहां किसानों को एक ही छत के नीचे तमाम कृषि सुविधाएं मिलेंगी, वहीं ग्रामीण युवाओं को भी स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

















