Haryana News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड यानी HSEB ने एक नया और सख्त निर्देश जारी किया है जिसके तहत अब सभी स्कूलों को कक्षा 9वीं से 11वीं तक के छात्रों के अंक ऑनलाइन अपलोड करना जरूरी होगा।
हो चुकी है शुरू: बता ये प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और 25 मई तक पूरी करनी होगी। यदि कोई स्कूल इस तय समय सीमा के भीतर यह कार्य पूरा नहीं करेगा तो उसके छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यानी परीक्षा देने का मौका ही हाथ से चला जाएगा। इसलिए ये करना बहुत जरूरी है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड यानी HSEB निर्देश के अनुसार स्कूल प्रमुखों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर अपनी ID और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा। वहीं एक विशेष लिंक दिया गया है जिसके जरिए अंकों को अपलोड किया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया डिजिटल है ताकि सभी स्कूल समय पर और पारदर्शिता के साथ अपने छात्रों के नंबर दर्ज कर सकें।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर पवन कुमार और सचिव डॉ. मुनिश नागपाल ने बताया कि अगर कोई इस नियम का फोलो नहीं करता है ओर मार्क अपडेट नही करता है तो उस स्कूल के छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। इससे छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है इसलिए हर स्कूल को इस दिशा में पूरी गंभीरता दिखानी होगी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड यानी HSEB बोर्ड ने ये भी आदेश दिया है कि इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी। यह कदम छात्रों के हित में उठाया गया है ताकि उनके परिणाम समय ओर सही तैयार किया जा सके।

















