Haryana News: हरियाणा में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। हरियाणा में जनवरी माह मे दूसरी बार भूंकप आया है। इस बार भूकंप का केंद्र हरियाणा का सोनीपत रहा।
हरियाणा में इससे पहले 25 और 26 दिसंबर को भी हरियाणा में लगातार 2 दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए। वही एक बार फिर 5 जनवरी को भूंकप के झटके आए है।
बता दे कि हरियाणा में रविवार को सुबह 3:57 बजे जमीन पर 10km केक अंदर हलचल हुई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.0 बताई गई है। हालांकि भूकंप से कोई हादसे की सूचना नहीं मिली।
दिसंबर में आया था भूंकप: हरियाणा में पिछले साल तीन बार भूंकप आया था। बता दे कि 25 दिसंबर को 12 बजे भूकंप आया था। इसका सेंटर सोनीपत में खरखौदा के पास कुंडल गांव में 5 km बताया गया था।