Haryana News: धारूहेड़ा सेक्टर चार व छह में लगातार हो रहे अघोषित बिजली कटों से परेशान वार्ड 2 के नगर पार्षद कमलेश देवी ने ऊर्जा मंत्री अनिल विज को लिखित शिकायत भेजी है। पार्षद ने पत्र में कहा कि पिछले दो महा से बिना किसी पूर्व सूचना के घंटों बिजली आपूर्ति बाधित की जा रही है, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि बिजली कटों के कारण उपभोक्ताओं परेशानी झेलनी पड रही है। सबसे अहम बता यह है सेक्टरों मे बिजली की समस्या के समाधान के लिए रात को कोई कर्मचारी तैनात नहीं किया हुआ है। कई बार पूरा रात बिना बिजली के गुजारनी पडती है। इतना ही हर दिन 8 से 10 घंटे बिजली गायब रहती है। Haryana News

स्टाफ इतना कम है शिकायत के बावजूद दो से तीन दिन तक समाधान के लिए इंतजार करना पडता है। लंबे लंबे कट से पानी किल्लत व सीवरेज सिस्टम व्यवस्था चरमराई हुई है। इतना ही अधिकाश् समय सिंगल फेस में बिजली मिलती है जिससे कोई कार्य नहीं हो पाते है। पार्षद ने मांग की कि विभाग तत्काल स्थायी समाधान निकाले और बिजली आपूर्ति का शेड्यूल सार्वजनिक करे, ताकि उपभोक्ताओं को समय रहते जानकारी मिल सके।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो जनता के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि अघोषित कटों ने उनकी दिनचर्या और रोज़गार दोनों को प्रभावित कर दिया है, खासकर गर्मी और बरसात के मौसम में यह परेशानी और भी बढ़ गई है।

















