Haryana News: जाट धर्मशाला रेवाड़ी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया और धर्मशाला में ध्वजारोहण किया गया। इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से जाट समाज रेवाड़ी के प्रधान चौधरी सूरत सिंह ने ध्वजारोहण किया। Haryana News
इस मौक पर उप प्रधान धनपत सिंह , हंसराज कोच सह सचिव नंबरदार, भरत सिंह कोषाध्यक्ष अजीत सिंह धनखड़, पहलवान सुरजीत सिंह, रण सिंह, हरफूल सिंह, राज सिंह सुमेरसिंह कर्नल आरकेएस सुहाग, युद्धवीर सिंह फोगाट, जीत सिंह, सतबीर फल्सवाल, श्रीभगवान फोगाट, इंस्पेक्टर कंवर सिंह, पृथ्वी सिंह,, जगजीत सिंह ग्रेवाल सुनीलकुमार, धर्म सिंह बिदावास, भूप सिंह माजरी भगत सिंह सौलोत, रणवीर सिंह जांगू और जाट समाज के अन्य लोग मौजूद थे।
किसान भवन रेवाड़ी में प्रधान फहराया झंडा: भारतीय किसान यूनियन जिला रेवाड़ी की टीम ने किसान भवन रेवाड़ी में झंडा फहराकर गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ बनाया। प्रधान समय सिंह ने बताया कि हम किसान मजदूर की लड़ाई के साथ-साथ राष्ट्रहित और देश हित को मानने वाले है इसलिए जो हमारे शहीदों ने कुर्बानी दी और और बड़ी मुश्किल से लाखों शहीद होने के बाद आजादी मिली और 26 जनवरी 1950 को पूर्णत लागू हुई।