Haryana News: पटवारियों के कमरों में लगेगें सीसीटीवी कैमरे, दलालों की एंट्री बंद

तहसीलो मे टोकन सिस्टम से भ्रष्टाचार रूकेगा। क्या पिछले दस साल में तहसीलों में रजिस्ट्री लेकर जेब भरने की कार्यवाही रूकी नहीं। सिर्फ कागजों में ये कार्रवाई हो रही है। जबकि तहसीलों में धडल्ले से रजिस्ट्री के नाम मोटा शुल्क ​लिया जा रहा हं
CCTV

Haryana News:  हरियाणा में 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट के प्रकाशित होने से राजस्व विभाग में अफरा तफरी मची हुई है। हालाकि लोगों का कहना है जब प्रशासन को पता है ता फिर कार्रवाई क्यों नहीं। सवाल यह भी है क्या राजस्व विभाग के अधिकारी इसमें शामिल नहीं हैं

आमजनता का कहना है सरकार दावे कर रही थी तहसीलो मे टोकन सिस्टम से भ्रष्टाचार रूकेगा। क्या पिछले दस साल में तहसीलों में रजिस्ट्री लेकर जेब भरने की कार्यवाही रूकी नहीं। सिर्फ कागजों में ये कार्रवाई हो रही है। जबकि तहसीलों में धडल्ले से रजिस्ट्री के नाम मोटा शुल्क ​लिया जा रहा हंHaryana News

\ दलालो की लिस्ट जारी: राजस्व​ विभाग की ओर से तहसील और पटवारी कार्यालयों में सक्रिय 404 दलालों का लिस्ट प्रकासित की गई। राजस्व विभाग की तरफ से 20 जनवरी को जारी लिस्ट के मुताबिक ये दलाल प्रदेश के तहसील और पटवारी कार्यालयों में सक्रिय हैं। लेकिन अहम बात यह है लिस्ट के सामन आने के बाजवूद इन दलालो पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।Haryana News

 

सीसीटीवी लगाने की मांग: लोगों का कहना है पटवारी के कुछ कार्यालयों में राजस्व विभाग के कर्मचारी ही दलाली का काम कर रहे हैं। ये दलाल तहसीलदार के नाम पर काम कराने के बदले मोटा पैसा ले रहे है। लोगों को मजबूरी है कि काम करवाने के​ लिए इनकी शरण लेनी पडती है। अगर कार्यालयों में दलालों की एंट्री रोकने के लिए CCTV कैमरे लगा दी जाए तो काफी राहत मिल सकती हैंHaryana News

15 दिन में मांगी रिपोर्ट: अडिशनल चीफ सेक्रेटरी की तरफ से जारी लेटर जारी करकेअधिकारियों को 15 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिएगए है। साथ ही कार्यालयों में दलालों की गतिविधियां बंद करने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही हैंHaryana News