Haryana News: रेवाड़ी में नए बस स्टैंड के लिए 65 करोड रुपए की राशि मंजूर, टेंडर कब होगा ?

Haryana News: रेवाड़ी में पिछले छह माह ये दावे किए जा रहे है कि बजट के लिए राशि मंजूर। सवाल यह है काम कब शुरू होगा। इतना समय बीतन पर टेंडर प्रकिया शुरू ही नहीं है। हर बार रोडवेज विभाग व जिला प्रशासन ही नहीं सीएम व रेवाड़ी के विधायक भी यही कह रहे है कि राशि मंजूर हो गई है।
टैंडर का इंतजार: इतना लंबा समय बीतने के बाजवूद अभी तक टैंडर प्रकिया नहीं हुई है। आम जनता कहना है पिछले तीन साल से लोग सुन रहे बस स्टैड बनेगा.. लेकिन कब बनेगा इसका किसी के पास कोई जबाब नही है। सिर्फ वाह वाह लूटी जा रही है।
करीब 17 एकड़ से अधिक भूमि पर बनने वाले रेवाड़ी बस अड्डे के परिसर में इलेक्ट्रिक बस के लिए भी 3 एकड़ भूमि चिन्हित, 60 नई बसे भी मिलेगी रेवाडी कोकाफी संघर्ष के बाद हरियाणा के जिला रेवाड़ी को इस साल नये स्टैंड का सपना पूरा होने वाला है।
करीब 17 एकड में बनाए जाने वाले नए बस अड्डे के निर्माण के लिए हरियाणा सरकार ने 65 करोड रुपए की राशि मंजूर करते बजट अलॉट कर दिया है। हालांकि इसको लेकर पिछले तीन से घोषणाए तो रही है लेकिन अब बजट मंजूर हुआ है Haryana News
बंधी उम्मीद: पिछले दो साल से ये दावे किए जा रहे है हरियाणा में जिला रेवाड़ी मे शानदार बस स्टैंड बनाया जाएगा। लेकिन अब जनवरी में जाकर इसके लिए राशि मजूंर हुई है। अब देखना यह है क्या निमार्ण कार्य इसी माह शुरू हो जाएगा। यानि इसके लिए जनता का इंतजार करना ही पडेगा।
तीन एकड में बनेगा चार्जिग स्टेशन: बता कि यहां के 17 एकड़ से अधिक भूमि पर बनने वाले रेवाड़ी बस अड्डे के परिसर में इलेक्ट्रिक बस के लिए भी 3 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। पांच इलेक्ट्रिक बस रेवाड़ी में मिल चुकी है।
30 और इलेक्ट्रिक बसें भी जल्द ही रेवाड़ी के लोगों को सेवाएं देंगी। रोडवेज का दावा है जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों के अतिरिक्त रोडवेज के बेड़े में 30 नई ओर नई बसों को भी शामिल किया जाएगा।
धारूहेड़ा म बनेगा बस स्टैड: जिला प्रशासन का कहना है रेवाड़ी की तर्ज पर धारूहेड़ा में नया बस स्टैंड बनाया जाएगा। इसके लिए भी बजट मंजूर हो चुका है। जल्द ही यहां पर नया आशीशान दो मंजिला बस स्टैंड बनाया जाएगा।
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा है कि रेवाड़ी बस स्टैंड के निर्माण के लिए 65 करोड़ 32 लाख और धारूहेड़ा के बस स्टैंड के लिए 12 करोड़ 85 लाख रूपए का बजट आवंटित किया गया है।