मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: हरियाणा के अंबाला से पंजाब के जालंधर तक बिछाई जाएगी नई रेल लाइन, 160 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन!

On: May 28, 2025 11:08 AM
Follow Us:
railway news

Haryana News: हरियाणा के अंबाला से जालंधर तक तीसरी नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर करीब 3,200 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रेलवे ने इस मार्ग पर लगातार बढ़ रही ट्रेनों की संख्या को देखते हुए यह फैसला किया है। इस योजना के लिए रेलवे ने सर्वे पूरा करवा लिया है। वहीं रेलवे के निर्माण विभाग ने भी प्रस्ताव तैयार करके रेलवे बोर्ड के पास भेज दिया है।Haryana News

जानकारी के मुताबिक,  इस नई लाइन के लिए हरियाणा और पंजाब में 20 -30 फुट तक जालंधर से अंबाला की ओर आने वाली पुरानी रेलवे लाइन के साथ ही जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। आने वाले कुछ दिनों में इस प्रस्ताव पर मोहर लग जाएगी। मोहर लगते ही फंड को लेकर कार्रवाई शुरु होगी और फिर इस योजना के तहत हरियाणा और पंजाब की सरकारों के साथ मिलकर भूमि अधिग्रहण का काम किया जाएगा। भूमिग्रहण को लेकर रेलवे और सरकार की तरफ से लोगों को राशि भी वितरित की जाएगी। इससे जुड़ी पूरी जानकारी भी सर्वे रिपोर्ट में है।

यह भी पढ़ें  Jyoti Malhotra : जम्मू इंटेलिजेंस की टीम ज्योति मल्होत्रा को ले सकती है रिमांड पर, जाने उसके पिता ने क्या कहा

बिछाई जाएगी 153 किमी लंबी लाइन

खबरों की मानें, तो अंबाला रेल मंडल के अधीन नई रेल लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। इस रेलवे लाइन की लंबाई लगभग 153 किमी होगी, जो अंबाला से लेकर जालंधर तक बिछाई जाएगी। रेलवे की ओर से यह कार्य दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में अंबाला से लुधियाना तक और दूसरे चरण में लुधियाना से जालंधर तक रेल लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि,  पूर्व में चल रही ट्रेनों का संचालन किसी भी तरह से बाधित न हो।

160 KM प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ सकेगी ट्रेन

यह भी पढ़ें  Mission Successful: दूषित पानी रोकने के लिए RWA Sector 4 Dharuhera ने गेट पर बनाया अवरोधक

खबरों की मानें, तो अंबाला से जालंधर तक बिछाई जाने वाली रेल लाइन का काम अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से कराया जाएगा। इस नई रेल लाइन को इस ढंग से तैयार किया जाएगा ताकि सभी ट्रेनें 130 KM से लेकर 160 KM प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकें। इस नई लाइन को भी सेंसर प्रणाली और स्विच सिस्टम से लैस किया जाएगा। ताकि, दुर्घटना की संभावना कम रहे। इसके अलावा इस नई रेल लाइन पर सिग्नल सिस्टम भी ऑटोमैटिक प्रणाली से लैस होगा।

दिल्ली से अंबाला तक भी बिछेंगी दो रेलवे लाइनें

खबरों की मानें, तो दिल्ली से अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन तक दो नई रेल लाइनें बिछाई जाएंगी। यह काम दिल्ली मंडल के अधीन किया जाएगा। इस पर भी पांच से छह हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस नई रेल लाइन के सर्वे का काम पूरा हो चुका है और  जल्द ही इस पर भी रेलवे बोर्ड की मोहर लग सकती है। यह पूरा काम ड्रोन के माध्यम से किया गया है। इस दौरान यह भी ध्यान रखा गया है कि बीच रास्ते में आने वाली किसी भी इमारत को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे। इसके लिए रेलवे लाइन पर आरओबी और आरयूबी बनाने की प्लानिंग है।

यह भी पढ़ें  Rewari News: महिला पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित, ऐसे करे आवेदन ?

क्या बोले अधिकारी 

अंबाला मंडल के डीआरएम विनोद भाटिया ने बताया कि दिल्ली से अंबाला और अंबाला से जालंधर तक नई रेल लाइन को लेकर सर्वे किया गया था। संबंधित विभाग ने इसे रेलवे बोर्ड को भेज दिया है, आगामी जो भी निर्देश मिलेंगे, उसके तहत ही काम किया जाएगा।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now