Haryana News: गुरुग्राम के सेक्टर-31 साइबर पार्क में एक मर्सिडीज ड्राइवर ने अपनी कार गलत साइड से चलाई। सिक्योरिटी गार्ड्स ने लाठी-डंडों से कार पर हमला कर दिया और सभी शीशे तोड़ दिए। एक गार्ड ने डंडा छीनकर कार की तरफ दौड़ लगाई और विंडशील्ड पर मारा, जबकि दूसरे गार्ड ने टेललाइट्स और साइड मिरर तोड़ दिए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। बाद में साइड की खिड़कियां और पीछे का शीशा भी तोड़ दिया गया।
लग्जरी कार की कीमत लगभग 50 लाख रुपये थी, लेकिन अभी तक कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है। घटना तब शुरू हुई जब मर्सिडीज ड्राइवर गलत गेट से साइबर पार्क में घुस गया। गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे रोका, जिसके बाद बहस शुरू हो गई।
आरोप है कि ड्राइवर ने सिक्योरिटी गार्ड्स पर हमला किया, जिसके बाद दूसरे सिक्योरिटी गार्ड्स भी मौके पर आ गए। मामला बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई। युवक की पहचान इस्माइलपुर गांव के चमन डागर के रूप में हुई है। मारपीट में चमन और अंकित दोनों घायल हो गए। सूचना मिलने पर झारसा चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई।
















