मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: सात जिलो में फिर बढाई इंटरनेट सर्विस पर पाबंदी, जानिए आगे कब तक रहेगा बंद

On: February 18, 2024 3:32 PM
Follow Us:

Haryana News  : किसान आंदोलन उग्र होता जा रहा है।  (Haryana News) किसानों के मसले को रोकने के लिए एक बार फिर से  ( Ban on internet service)इंटरनेट सर्विस पाबंदी बढा गई है। जबकि इससे पहले यह 17 फरवरी तक ही थी।

Haryana Super-100 ने IIT-JEE Mains में लहराया परचम

INTERNET VEN

तीसरी बार बढाई पाबंदी: राज्य के (Haryana News)  गृह विभाग के मुताबिक, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और पुलिस जिला डबवाली  ( Ban on internet service) में ये इंटनेट सेवाएं बंद की गई है। पहले 11 फरवरी को सुबह छह बजे से लेकर 13 फरवरी रात 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस और डोंगल सर्विस पर पाबंदी लगाई गई थी।

यह भी पढ़ें  Grap-4: हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में ग्रेप 4 की पांबधिया लागू, जानिए किन कामों पर रहेगी रोक

Haryana Super-100 ने IIT-JEE Mains में लहराया परचम

फिर इसे दो दिन और बढ़ा दिया गया। इसके बाद यह (Haryana News)  पाबंदी 17 फरवरी तक बढ़ाई गई। अब फिर से ( Ban on internet service) पाबंदी बढ़ाई गई है। व्यक्तिगत एसएमएस, बैकिंग एसएमएस, ब्रॉडबैंड व लीज लाइंस पहले की तरह चलती रहेंगी।

किसानो को मिल रहा समर्थन

मांगो को लेकर पंजाब से चले किसान आंदोलन को हरियाणा के (Haryana News)  किसान संगठनों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। पिछले किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका में रहे भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी गुट सहित खापें व अन्य किसान संगठन अब पंजाब के संगठनों के समर्थन में आ गए हैं। धीरे-धीरे गांव गांव आंदोलन बढ़ने लगा है।

यह भी पढ़ें  RTA Rewari: 34 डंपर व 5 बस जब्त, 21 लाख लगाया जुर्माना

NH 48 पर जलभराव व जाम से मिलेगी निजात, NHAI ने उठाया अब ये कदम

आज होगी ​मिटिंग: प्रशासन व किसानो की रविवार शाम को मिटिंग होगी! इससे दो दिन पहले दो बार मिटिंग हो चुकी है लेेकिन वो वेनीता रही।

 

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now