Haryana news: रेवाड़ी से धारूहेड़ा के गावो में पहुंची कांग्रेस की सद्भाव रैली, जानिए वक्ताओ ने क्या कहा??
रेवाड़ी विधानसभा में चौधरी बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा का ऐतिहासिक प्रवेश।
नाई वाली चौक से शुरू होकर झज्जर चौक, आज़ाद चौक होते हुए मीरपुर, तुर्कियावास और ततारपुर, ढाकिया तक गांव-गांव भाईचारे का संदेश पहुँचा।

आज भाजपा समाज में नफरत फैला रही है—कभी जाट–नॉन जाट, कभी अहीर–नॉन अहीर, कभी हिंदू–मुस्लिम।
मनरेगा जैसे जनहितकारी कानूनों पर हमला, वोट-चोरी और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए खतरा है।
नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत द्वारा संज्ञान न लेना इस बात का प्रमाण है कि विपक्ष को झूठे मामलों में फंसाया गया।
रामगढ़–भगवानपुर में अस्पताल की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों को पूरा समर्थन दिया गया। सद्भाव यात्रा नफरत नहीं, संविधान और एकता की बात करती है।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
Brijendra Singh
Ch. Birender Singh
















