BREAKING NEWSDHARUHERAHARYANA

Haryana: टहनियों की आड में धारूहेड़ा में 30 से ज्यादा पेडों की बली

Haryana: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के कस्बा धारूहेड़ा में एक बडा मामला सामने आया है। कानूनी व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए वन माफिया और जिम्मेदार अधिकारियों के बीच मिलीभगत का मामला सामने आया है।

 

प्रदेश सरकार जहां पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर वृक्षारोपण अभियान चला रही है, वहीं जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में जुटे हुए हैं।

धारूहेड़ा: सेक्टर छह में तारों की आड में काटे गए बडे बडे हरे पडे
धारूहेड़ा: सेक्टर छह में तारों की आड में काटे गए बडे बडे हरे पडे

ताजा मामला धारूहेड़ा के सेक्टर छह का है। एक ठेकेदार ने बिजली तारों में अटकने की पेडो की टहनियों आड में सेक्टर छह में 20 से ज्यादा पेड़ों की पूरी कटाई कर दी है। वार्ड पार्षद कमलेश देवी कहना है बिजली के तारों में अटकनै के चलते पडो की टहनियां काटना गल्त नहीं है।

लेकिन विद्वदुत निगम की ओर से 30 से ज्यादा हरे पेडों की बली चढा दी है। पेड काटने वाले ठेकेदार को लेकर इसके लिए कहा गया था लेकिन उनका कहना है निगम के एसडीओ ने पेड काटने की परमिशन दी।

धारूहेड़ा: सेक्टर छह में तारों की आड में काटे गए बडे बडे हरे पडे
धारूहेड़ा: सेक्टर छह में तारों की आड में काटे गए बडे बडे हरे पडे

सवाल यह है हरे पडों का काटना एक बडा जुर्म है। पार्षद की ओर से पेडों की काटने को लेकर उपायुक्त, सीएम हरियााणा व वन विभाग को दी है। उनका आरोप है पूरे पेड काटना गलत है।

…….
पेडों की टहनियां से बार बार तारों में स्पार्किंग होने ने काफी नुकसान हो रहा है। पडों की छटाई करवाई गई है ताकि टहनियां तारो में नही उलझे। पूरा पेड काटना है। चैक करवाया जाएगा।
आशिश मित्तल, एसडीओ विद्युत निगम धारूहेड़ा

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now

Gopal Tiwadi

मै पिछले कई सालो ने इस फील्ड में कार्यरत हूं। फिलहाल Best24News का मै ओनर हूं, मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम, नौकरी, मनोरजन संबधी खबरे अपडेट की जाती है। हमारा मकसद जल्दी व सही खबरे उपलब्ध करवाना है। More »
Back to top button