Haryana: वालीबाल में मानेसर की टीम बनी विजेता

वालीबाल में मानेसर की टीम बनी विजेता
वालीबाल में मानेसर की टीम बनी विजेता

दो दिवसीय इंटर विजेल वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन
Haryana : स्पोर्ट क्लब  Dharuhera की ओर आयोजित इंटरविलेज वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया है। प्रतियोगिता मेंं विजेता टीमों को मेरी बेटी मेरा अभियान के राष्ट्रीय संयोजक राकेश राव की ओर से नकद पुरष्कार देकर सम्मानित किया गया।

 

प्रतियोगिता में मानेसर की टीम प्रथम, धारूहेड़ा द्वीतिए तथा धारूहेड़ बी टीम तृतीय रही। राकेश राव ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है।

 

स्पोर्ट क्लब की ओर से इंटरविलेज वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिमता में 13 टीमो ने भाग लिया प्रतियोगिता में तियोगिता में मानेसर की टीम प्रथम, धारूहेड़ा द्वीतिए तथा धारूहेड़ बी टीम तृतीय रही।

 

 

विजेता टीमों स्पोर्ट क्लब की ओर से प्रथम टीम को 11 हजार, दूसरे नंबर पर रही टीम को 71 सो तथा तीसरे स्थान पर रही टीम को 51 सो रूप्ए नकद ईनाम दिया गया। इस मौके पर आयोजक ख़ुशांत यादव , विष्णु सैनी , दीपेश आदि ने सभी का आभार जताया।