Haryana: Dharuhera उपतहसील में सुविधाओंं का अभाव, इस दिन होगा आंदोलन?

TEH DHR 1

Haryana:  धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे में करोंडो रूपए का राजस्व देने के बावजूद उपतहसील में सुविधाओं का अभाव हैं। इतना ही नहीं सीएम तक शिकायत देने के बावूजद कोई सुनवाई नहीं की जा रही हैं रविवार को पूर्व सरपंच सुमन यादव की अगुवाई में बैइक आयोजित कर रणनीति तैयार की।

बैठक में सर्व सम्ममति से तय किया कि अगामी 5 जनवरी 2025 उपतसहील पर महापंचायत आयोजित कर प्रदर्शन किया जाएगा। पिछले एक साल में तीन बार शिकायत के बावजूद उपतहसील में सुविधाएं नहीं है। मोटा राजस्व मिलने केे बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही हैं।Haryana:

उपतहसील में कंप्यूटर, प्रिंटर, शोचालय व जनरेटर तक की सुविधा ही नहीं है। प्रिंटर के अभाव में बाहर पैसे देकर प्रिंट लेने पड रहे हैं। पिछले पांच साल से जनरेटर ढप पडा हुआ हैं इसे ठीक नहीं करवाया जा रहा है, बिजली कट होने पर सारे काम ठप हो जाते है।

धारूहेड़ा: सुविधाओं से परेशान लेाग बैठक करते हुए
धारूहेड़ा: सुविधाओं से परेशान लेाग बैठक करते हुए

इतना ही कंप्यूटर फीस के नाम एक हजार रूप्ए लिए जाते है जिसकी कोई रसीइ नहीं दी जाती है। पहले भी कई बार उपायुक्त को इसको लेकर अवगत करवाया जा चुका है लेकिन कोई सुनवार्ई नहीं ही जा रही हैं।Haryana:

परेशान होकर लोगो ने 5 जनवरी को उपतहसील परिसर में धरना व महापंचायत आयोजित करने की चेतावनी दी हैं। इस मौके पर नपा उपचयेरमैन अजय जांगडा, पार्षद धर्मबीर, कैप्टेन बलबीर, कंवर सिंह पूर्व सरपंच निगांनियावास, सेनी सभा के पूर्व प्रधान खेमचदं सैनी, दिनेश सैनी, राकेश कुमार, राकेश राव, बाबूलाल, डीके शर्मा, अनिल कुमार आ​दि मोजूद रहे।