गुरुग्राम: गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने अपने छात्रों के लिए सुरक्षित और किफायती परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से Rapido कंपनी के साथ साझेदारी की है। इस पहल से छात्रों को दिल्ली-एनसीआर के किसी भी स्थान तक कम खर्च में यात्रा करने का अवसर मिलेगा।Haryana
क्यूआर कोड स्कैन करना होगा : यूनिवर्सिटी के सभी स्टूडेंट्स अब Rapido की बाइक सेवा का उपयोग कर सकेंगे और उन्हें हर राइड पर 25 प्रतिशत की विशेष छूट मिलेगी। इससे छात्रों का किराया सामान्य से कम हो जाएगा और उनका सफर आसान व सस्ता बन सकेगा। छूट का लाभ पाने के लिए छात्रों को Rapido की ओर से जारी क्यूआर कोड स्कैन करना होगा
अपना यूनिवर्सिटी आई-कार्ड अपलोड करना होगा। इसके बाद उन्हें एक प्रोमो कोड मिलेगा, जिसे राइड बुक करते समय इस्तेमाल करने पर भुगतान के दौरान छूट स्वतः लागू हो जाएगी।Haryana
इस मौके पर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. संजय कौशिक, Rapido के हेड सर्विसेज बाइक्स दिल्ली-एनसीआर अमन शर्मा, मैनेजर शेखर और ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. अमन वशिष्ठ समेत कई अन्य लेक्चरर्स मौजूद रहे। सभी ने इस पहल को छात्रों के हित में सराहनीय कदम बताया और उम्मीद जताई कि इससे छात्रों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।

















