मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हरियाणा का शिक्षा मंत्री कहता है मुझे इंग्लिश नहीं आती, बीबी बत्रा ने कसा तंज

On: November 29, 2025 7:57 AM
Follow Us:
हरियाणा का शिक्षा मंत्री कहता है मुझे इंग्लिश नहीं आती: बीबी बत्रा

हरियाणा : कांग्रेस के विधायक बीबी बत्रा ने रोहतक के राजीव गांधी खेल कॉम्प्लेक्स के मीडिया के साथ जर्जर हालात दिखाते भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि हमने इतना अच्छा स्टेडियम बना कर दिया मगर इस बीजेपी सरकार ने दस में कोई ध्यान दिया आज यह बदहाल हो गया। यह 112 एकड़ में स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स है इसकी मै पूरी लड़ाई लडूंगा।

ये भी रखी मांग: लाखन माजरा में दस करोड़ स्टेडियम को दे उसका नाम हार्दिक राठी के नाम से रखे। रोहतक के लाखन माजरा में बास्केटबाल नेशनल खिलाड़ी हार्दिक राठी और बहादुरगढ़ में अमन छात्र की बास्केटबाल के लोहे के पोल के नीचे दबने से मौत के बाद सरकार और विपक्ष अब होश में आया है। अब सरकार भी खराब पड़े खेल स्टेडियमों की रिपोर्ट मांग रही है और विपक्ष भी हादसे के बाद अब इस मामले को भुनाने में लगा है।

यह भी पढ़ें  Rewari News: कोसली में चाकूू से हमला, 50 हजार रूपए छीन कर फरार

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा द्वारा मुझे इंग्लिश नहीं आती वाले बयान पर बोले पहला ऐसा शिक्षा मंत्री है जो बोल रहा मुझे अगर इंग्लिश नहीं आती तो दूसरा विभाग पकड़ ले। क्योंकि निजी स्कूल CBSE में इंग्लिश में पढ़ाई होती जबकि सरकारी स्कूलों में भी इंग्लिश पढ़ाई जाती है। इनका डिपार्मेंट वाला शिक्षा मंत्री बोल रहा कि मुझे इंग्लिश नहीं आती। उसको पता नहीं होता बोलना क्या है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now