मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: हरियाणा के इन 10 गांवों के तहसील में बदलने की मांग, यहां देखें गांवों की पूरी लिस्ट

On: May 29, 2025 10:33 AM
Follow Us:
Haryana distric

Haryana: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में यहां हुई सब कमेटी की बैठक में चार मुख्य फैसले लिए गए। कमेटी ने जिला यमुनानगर में गांव चाहड़वाला को उप—तहसील सरस्वती नगर से तहसील बिलासपुर में शामिल करने और गांव रुपोली को तहसील रादौर से उप—तहसील सरस्वती नगर में शामिल करने की सिफारिश की।

इसके साथ ही, जिला सिरसा के गांव मलिकपुर, किंगरे, नौरंग, बनवाला और मिठड़ी को तहसील कालांवाली से तहसील डबवाली में शामिल करने की भी सिफारिश की गई। इसी तरह जिला झज्जर में गांव बिलोचपुरा, भिण्डावास और शाहजहांपुर को माननहेल से झज्जर तहसील में शामिल करने की सिफारिश की।

बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा व राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्तायुक्त, राजस्व डॉ. सुमिता मिश्रा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  Shrimad Bhagvat kata: इंसान का शरीर संसार में आया है तो दुख मिलेगा: परमानंद गिरी महाराज

बैठक के उपरांत पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार प्रदेश में नए जिले, तहसील, सब तहसील के संबंध में सब कमेटी गठित की हुई है। इस कमेटी के समक्ष समय— समय पर जनप्रतिनिधियों और नागरिकों द्वारा उनके गांवों को तहसील व उप—तहसील में स्थानांतरित करने के संबंध में 69 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। आज की बैठक में कुछ प्रस्तावों पर सहमति बनी है और कमेटी ने उपरोक्त सिफारिशें की है।

उन्होंने एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए बताया कि शेष प्रस्तावों के संबंध में जिला उपायुक्तों को दोबारा रिपोर्ट तैयार करके आगामी बैठक तक भेजने के निर्देश दिए है। संबंधित जिला उपायुक्त द्वारा भेजी गई सिफारिशों के आधार पर यदि मानदंड सही पाए जाएंगे तो उसकी रिपोर्ट तैयार करके अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें  Railways News: देशभर के 2100 स्थानो पर एक साथ रेलवे स्टेशनों का inaugurate करेंगे PM Modi

श्री पंवार ने बताया कि सब तहसील बनाने के लिए निर्धारित मानदंडों में 10 से अधिक गांव, 5 से 10 पटवार सर्कल, 60 हजार से अधिक जनसंख्या, 15 हजार हेक्टेयर या इससे अधिक क्षेत्रफल तथा उप मंडल मुख्यालय 15 किलोमीटर की दूरी पर होना चाहिए।

इसी प्रकार तहसील के लिए निर्धारित मापदंडों में 20 या इससे अधिक गांव, दो उप-तहसील, पांच से अधिक पटवार सर्कल, 80 हजार या अधिक जनसंख्या,15 हजार हेक्टेयर या अधिक क्षेत्रफल तथा एक उपमंडल से दूरी 15 किलोमीटर होनी चाहिए।

इसी प्रकार उपमंडल के लिए यह मापदंड 40 या इससे अधिक गांव, एक या उससे अधिक तहसील/उप तहसील, 15 या इससे अधिक पटवार सर्कल, ढाई लाख या इससे अधिक जनसंख्या,15 हजार हेक्टेयर या इससे अधिक क्षेत्रफल व जिला मुख्यालय से दूरी 10 किलोमीटर या इससे अधिक होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि नए जिलों के मामलों में यह मानदंड 125 से 200 गांव, एक या दो उपमंडल, एक से तीन तहसील या उप तहसील, चार लाख या इससे अधिक की जनसंख्या, 80 हजार हेक्टेयर या इससे अधिक क्षेत्रफल तथा किसी अन्य जिला मुख्यालय से दूरी 25 से 40 किलोमीटर होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कमेटी के पास अब तक गोहाना, हांसी, असंध, सफीदों डबवाली को नए जिला बनाने के प्रस्ताव आ चुके हैं, जिस पर काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें  Weather Update: तीज महोत्सव पर Haryana Delhi NCR में कैसा रहेमा मौसम, IMD ने दी Update

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now