Haryana: 45 साल बाद घर में आई है बेटी, बैंड बाजे के साथ हेलिकॉप्टर में भिवानी से रेवाड़ी पहुंची

Haryana: रेवाड़ी में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लेकर अपने गांव पहुंचा। जैस ही दुल्हन हैलिकाप्टर से गांव पहुंची तो लोगों की भीड़ जमा हो गईं। दुल्हें हिमांशु के पिता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि लगभग 45 साल से उनके परिवार में बेटी का जन्म नहीं हुआ था। बेटियों को बढ़ावा देने के लिए उसने यह कदम उठाया है।
हेलिकॉप्टर से चिरहाडज्ञ पहुंची दुल्हन : बता दे कि रेवाड़ी जिले के गांव चिराहड़ा का रहने वाला दूल्हा हिमांशु शनिवार को हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेक अपने गांव पहुंचा। उसके परिवार की इच्छा थी कि दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लाया जाये।
8 लाख में बुक कराया हेलिकॉप्टर : विरेंद्र सिंह बताया कि ने 45 साल पुरारी रिवाज को पूरा करने के लिए 8 लाख रुपए में हेलिकॉप्टर बुक किया था। दूल्हा हिमांशु आईटी इंजीनियर तो दुल्हन गरिमा डाइटिशियन हैं।
बेटी को महत्त्व के लिए उठाया के कदम: दुल्हें हिमांशु के पिता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि करीब 45 साल से उनके परिवार में बेटी का जन्म नहीं हुआ था। बेटियों को बढ़ावा देने के लिए उसने यह कदम उठाया है।