Haryana crime: हरियाणा में रेवाड़ी जिले की राधा स्वामी कॉलोनी से वकालत की पढ़ाई कर रहा स्टूडेंट लापता हो गया। अचानक गायब हुए छात्र से सनसनी फैल गई। सबसे अहम बात यह है छात्र ने फोन पर मैसेज किया कि कुछ लोग उससे पैसे मांगते हैं, हो सके तो दे देना। इसके बाद छात्र का फोन बंद हो गया। पिता की शिकायत पर रेवाड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
राधा स्वामी कॉलोनी की रहने वाले अंजु ने सेक्टर-3 पुलिस चौकी में दी गई शिकायत में बताया कि बेटा मयंक नार्थ कैंपस यूनिवर्सिटी गुरुग्राम से वकालत कर रहा । पांच अप्रैल को घर पर आया हुआ था। अगले दिन शाम करीब गुरुग्राम जाने की कहकर घर से निकला था।
रात का मयंक का फोन पर मैसेज आया, मैसेज में लिखा था उससे कुछ लोग पैसे मांगते हैं तथा हो सके तो दे दो। सुबह जब मैसेज देखे तथा उसके बाद बेटे को फोन लगाया उसका फोन बंद मिला। उसके बाद गुरुग्राम जाकर उसके कमरे भी पता किया, जो मयंक वहां पर भी नही मिला।

















