BREAKING NEWSHARYANAREWARI

Haryana crime News: बडा खुलासा: रेवाड़ी में बेटे ने उतारा था पिता को मौत के घाट, यू चढा हत्थे

Haryana crime News: हरियाणा पुलिस को रेवाड़ी में एक बडी सफलता मिली है।पुलिस ने गांव रालियावास में पिता के को मारपीट करके हत्या करने के मामले में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव रालियावास निवासी अरविंद कुमार उर्फ मोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जानिए क्या था मामला: बता दे कि गांव रालियावास निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था की गत 19 फरवरी को रात के समय उसका पति लालचंद घर की बैठक में शराब पीने के बाद जोर जोर से बोल रहा था। उसने अपने पति को जोर जोर से बोलने व गाली-गलौज करने से मना किया, परंतु वह शांत नहीं हुआ।

CM Nayab Singh Saini
Haryana News: नायब सैनी सरकार का बडा फैसला, अब इन लोगों की हो गई मौज

इसी दौरान उसका छोटा बेटा अरविंद कुमार उर्फ मोनू वहां आ गया। जो उसके बेटे अरविंद उर्फ मोनू ने उसको कमरे से बाहर कर दिया। इसके बाद उसने अपने पिता के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जो दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण कोई बचाव नहीं कर सका।

जो उसके पति के चिल्लाने के बाद उसका बड़ा बेटा व आसपास के लोग भी वहां आ गए। इस दौरान उसके बेटे ने पुलिस को फोन कर दिया। जो पुलिस के आने से पहले ही उसका बेटा अरविंद उर्फ मोनू घर से फरार हो गया।

ACCIDENT
Haryana News: सडक पर टहलने गई महिला को रेवाड़ी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कूचला

जो उसके बड़े बेटे मनोज ने अपने पिता को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे रेफर कर दिया गया। जो दिनांक 20 फरवरी को उसके पति ने दम तोड़ दिया। जिस पर पुलिस ने थाना कसौला में हत्या का मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अरविंद उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया है।

Haryana Roadways Buses:
News Bus Stand: हरियाणा के इस शहर में बनेगा हाइटैक बस स्टैंड

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button