Haryana crime: हरियाणा के रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला यात्री से चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) रेवाड़ी ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता महिला की पहचान कविता पत्नी उपेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो रेवाड़ी के दरवाजा शहर क्षेत्र की रहने वाली हैं।
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार 7 नवंबर 2025 को कविता अपने परिवार के साथ रेलवे स्टेशन रेवाड़ी से एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20487 में यात्रा कर रही थीं। जब ट्रेन स्टेशन पर करीब 10 बजकर 30 मिनट पर खड़ी थी, उसी दौरान अत्यधिक भीड़ का फायदा उठाकर एक अज्ञात महिला ने उनके पर्स से कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरी गए सामान में एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठियां, एक जोड़ी चांदी के टॉप्स, केनरा बैंक का एटीएम कार्ड और करीब सात हजार रुपये नकद शामिल हैं।
महिला ने बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण उन्हें तत्काल चोरी का पता नहीं चल सका। बाद में जब उन्होंने अपने पर्स की जांच की तो सामान गायब मिला। इसके बाद उन्होंने रेलवे पुलिस से संपर्क कर लिखित शिकायत दी। शिकायत के आधार पर जीआरपी रेवाड़ी ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।
• घटना 7 नवंबर 2025 की, रेलवे स्टेशन रेवाड़ी की
• एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20487 में सफर के दौरान चोरी
• सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और एटीएम कार्ड चोरी
• अज्ञात महिला पर चोरी का संदेह
• जीआरपी रेवाड़ी द्वारा मामला दर्ज, जांच शुरू
इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल पूनम देवी को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि स्टेशन और ट्रेन कोच में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी महिला की पहचान की जा सके।
पीड़ित महिला का आरोप है कि जीआरपी इसको लेकर कोई कार्रवाई भी कर रही है जबकि सीसीटीवी फुटेज में एक महिला साफ बैग चोरी करते हुए दिखाई दे रही है महिला कार्रवाई को लेकर कई बार पुलिस से मिली लेकिन हर बार खाना पूर्ति की जा रही है।

















