Haryana: हर गांव में खुलेगे सीएम पैक्स, घर बैठे 50 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

हरियाणा के हर गांव में खुलेगे सीएम पैक्स, घर बैठे 50 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
हरियाणा के हर गांव में खुलेगे सीएम पैक्स, घर बैठे 50 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

प्रथम चरण में मार्च माह तक 500 गांवो शुरू होगा सीएम पैक्स
Haryana:  किसानो की सेवा व सुविधा के लिए प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) का नाम तो सभी ने सुना होगा। लेकिन अब हरियाणा में सीएम पैक्स शुरू होने जा रहे है। हरियाणा के हर गांव में सीएम पैक्स बनाए जाएगी, इतना ही नहीं पहले चरण में 500 गांवो सीएम पैक्स बनेगे।

जानिए क्या है सीएम पैक्स: बता दे कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की सोच और योजना के अनुरूप नायब सैनी सरकार ने हरियाणा की सहकारी समितियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में नए कदम बढ़ा दिए हैं। इसी योजना के चलते गांव में सीएम-पैक्स (कम्प्रीहेंसिव मल्टी पर्पज एक्टिविटी को-ऑपरेटिव सोसायटी) खोली जाएंगी।Haryana

क्या होगा इनका काम: बता दे कि सीएम पैक्स का काम व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने का होगा, जिससे सहकारिता आंदोलन को संबल मिलेगा।

पहले चरण मे इतने गांवों में खुलेगे: बता दे हरियाणा में सीएम पैक्स को लेकर कार्य शुरू हो गया है। हरियाणा में पहले चरण में राज्य के 500 गांवों में सीएम पैक्स खोली जाएंगी। सबसे अहम बात यह हे इस गांवो में 31 मार्च तक ये योजना शु्रू कर दी जाएगी।

हर गांव में सीएम पैक्स खोलेगी सरकार: बता दे ये सीएम पैक्स कंपनियों की तरह काम करेंगे। सीएम पैक्स के जितने भी सदस्य होंगे, उन्हें लाभांश में हिस्सेदारी दी जाएगी। सरकार से ये फेसल लिया है जिन गांवों में​ फिलहाल पैक्स काम कर रहे हैं, वहां पर सीएम पैक्स नहीं बनाए जाएंगे। बता दे हरियाणा में 6742 गांव हैं और हर गांव में सीएम पैक्स खोले जाऐगें।Haryana

बता दे कि कि सीएम पैक्स की शुरुआत पांच एकड़ तक जमीन वाले किसानों और गैर कृषि कार्य में लगे लोगों के सहयोग से खुलेंगी। इनमें कम से कम 11 और अधिकतम कितने भी सदस्य हो सकेंगे।Haryana

इस योजना के लिए सदस्यता राशिी मात्र एक हजार रुपये ही है। यह राशि रिफंडेबल है। सीएम पैक्स राज्य में पेट्रोल पंप, अनाज के गोदाम बनाने, गांवों में फसल खरीदकर इन गोदामों में स्टोर करने, उचित समय आने पर उस फसल को लाभ पर बेचने, खाद्य वस्तुएं बनाने और कुटीर उद्योग लगाने का काम करेंगे। इन कार्यों को करते हुए सीएम पैक्स का जो भी लाभ होगा, उसमें सदस्यों की हिस्सेदारी रहेगी।Haryana