BREAKING NEWSCRIMEHARYANA

Haryana: CIA Rewari को मिली बडी सफलता, नशीली दवाईयों के जखीरे के साथ युवक काबू

Haryana: CIA Kosli  को बुधवार को एक बडी सफलता मिली है। टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ के एक युवक गिरफ्तार करके उसके पास 2892 गोली बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यूपी के जिला बहराईच के गांव मोहरी खुर्द हाल आबाद मोहल्ला अर्जुन नगर रेवाड़ी निवासी बृजेन्द्र कुमार वर्मा के रूप में हुई है।

जानिए कैसे किया काबू:बता दे पुलिस को सूचना मिली थी कि बृजेन्द्र कुमार वर्मा निवासी गांव मोहरी खुर्द जिला बहराईच यूपी हाल आबाद मोहल्ला अर्जुन नगर रेवाड़ी नशीली दवाईया बेचने का काम करता है वह बुधवार को नशीली दवाईया लेकर प्रजापति चौक से रामगढ रोङ पर एक टाटा टिगोर गाड़ी के पास खड़ा हुआ है।

CRIME 1
Haryana Crime: धारूहेड़ा के युवक का रेवाड़ी में किडनेप का प्रयास, जानिए कैसे बचाई जान

दी दबीश: टीम ने रैड मारी मारी तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर आरोपी की तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित दवाईयों की 2892 नशे की गोलीया बरामद हुई। टीम देखने पर आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन भाग नहीं सका।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी बृजेन्द्र कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पुछताछ के लिए 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। उम्मीद है रिमांड के दौरान इस गिरोह से जुडे अन्य लोगो का खुलासा हो सकेगा।

Delhi Weather
Weather Alert: अभी नहीं थमा है बारिश का दौर, जानिए अगले 48 घंटे में कहां कहां होगी बारिश ?

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button