Haryana: हरियाणा के मुख्य सचिव (CS) अनुराग रस्तोगी को एक साल की एक्सटेंशन मिल गई है। उनकी 30 जून को रिटायरमेंट थी। PM नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की कमेटी ने CS को ये मंजूरी दी है। प्रदेश सरकार को केंद्र ने एक्सटेंशन से लिखित में अवगत कराया है।
रस्तोगी को एक्सटेंशन देने के लिए हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार से सिफारिश की थी। अनुराग रस्तोगी वर्ष 1990 बैच के IAS अधिकारी हैं।
अनुराग रस्तोगी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं। एक साल की एक्सटेंशन मिलने के बाद अब अनुराग रस्तोगी जून 2026 तक प्रदेश के मुख्य सचिव बने रहेंगे।

















