Haryana Cabinet Expansion: Anil Vij का पत्ता साफ, जानिए कौन है नए आठ चेहरे, जिनको दिलाई शपथ

HARYAN CABINET NEW

Haryana Cabinet Expansion: हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट का विस्तार किया। कैबिनेट में शनिवार शाम को आठ नए चेहरों को जगह मिली है। लेकिन अहम बात यह है इस बार छह बार विधायक रहे अनिल बिज को कोई स्थान नही दिया गया है।

Haryana Politics: Haryana Cabinet Expansion: नायब सैनी को ही क्यों बनाया Haryana CM ? पूर्व सीएम मनोहर लाल ने मंच से कर दिया खुलासा

बीजेपी का जजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद मनोहर लाल सरकार ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया था. उन्होंने पांच मंत्रियों के साथ शपथ ली थी.

ये पहले ले चुके हैं कैबिनेट मंत्री की शपथ
1: कंवरपाल गुर्जर
2: मूलचंद शर्मा
3: रणजीत सिंह
4: जेपी दलाल
5: डॉ. बनवारी लाल

इसी कड़ी में आज हरियाणा सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. सीएम नायब सैनी, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह हुआ,

https://twitter.com/cmohry/status/1770089140899758377

 

शपथ समारोह के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, ”मंत्रिमंडल में सभी 8 नए साथियों का स्वागत अभिनंदन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का विकसित भारत विकसित हरियाणा का संकल्प पूरा होगा। ऐसा मेरा दृढ़ विश्वास है.”

कौन कहां से हैं विधायक?

सीमा फरीदाबाद के बड़खल से विधायक हैं। वहीं ढांडा पानीपत ग्रामीण से विधायक हैं। सुभाष सुधा थानेसर से, विशम्बर सिंह बवानी खेड़ा से, अभे सिंह नांगल चौधरी से, असीम गोयल अंबाला सिटी और संजय सिंह सोहना से विधायक हैं। कमल गुप्ता हिसार से विधायक हैं और खट्टर सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।

SAINI SARKAR HARYANA

बीजेपी के विधायक कमल गुप्ता ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं बाकी के सात मंत्रियों को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ दिलाई गई।

इनको दिलाई शपथ

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सुभाष सुधा, विशम्बर सिंह, असीम गोयल, अभे सिंह यादव, सीमा त्रिखा, महिपाल ढांडा और संजय सिंह को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ दिलाई।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan