Haryana: बिजली उपभोक्ताओं को बडी राहत, बिजली नहीं होगी महंगी
DHBVNL के एमडी ए. श्रीनिवास ने बताया कि उनके पास 42.58 लाख उपभोक्ता हैं। फिलहाल इन्हें बिजली देने में 12.37% का घाटा हो रहा है।

Haryana: हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (HERC) की स्टेट एडवाइजरी कमेटी (SAC) की मीटिंग हुई। मिटिंग में बिजली टैरिफ बढ़ाने को लेकर चर्चा तो हुई, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। यानि एक बार फिर हरियाणा में निकाय चुनाव को देखते हुए बिजली की दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
कंपनियो ने बनाया दबाब: हालाकि बैठक में हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (HERC) की स्टेट एडवाइजरी कमेटी (SAC) की मीटिंग में बिजली टैरिफ बढ़ाने को लेकर काफी दबाब बनाया गया लेकिन फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।
बिजली कंपनियों ने रेट बढाने को लेकर अपना प्रेजेंटेशन भी दिय। उन्होंने अपने घाटे का पूरा ब्योरा कमेटी के सामने रखा।त्र तथा साफ साफ कहा कि रेट बढाया जाए। मीटिंग में तय हुआ कि बिजली कंपनियों को हुए घाटे को सरकार पूरा करेगी।
जल्द ही इसे लेकर आयोग सरकार के साथ मीटिंग कर इस पर फैसला करेगा। लेकिन फिलहाल इसे नही बढाया जाएगा।
DHBVNL के एमडी ए. श्रीनिवास ने बताया कि उनके पास 42.58 लाख उपभोक्ता हैं। फिलहाल इन्हें बिजली देने में 12.37% का घाटा हो रहा है। यह भी कहा कि प्रधानमंत्री हर घर सौर ऊर्जा योजना के तहत 385.81 मेगावाट रूफटॉप सोलर क्षमता स्थापित की गई है। इसके बावजूद घाटा ही हो रहा है।
हालाकि UHBVNL के एमडी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि उनके 37.64 लाख उपभोक्ता हैं। बिजली वितरण में घाटे को पहले ही 9.15% पर ला दिया है, जो नियमों के अनुसार सीमा के भीतर है। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (HVPN) की एमडी आशिमा बराड़ ने अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
ये रहे मौजूद: बैठक में DHBVNL के एमडी ए श्रीनिवास, UHBVNL के एमडी अशोक कुमार माणा, HERC सदस्य मुकेश गर्ग, सचिव जयप्रकाश, विद्युत लोकपाल आरके खन्ना आदि अधिकारी मौजूद रहे।