मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana : हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान , 37 अवैध कॉलोनियों को मिलेगी बिजली-पानी और सड़क की सुविधा

On: May 24, 2025 7:41 PM
Follow Us:
_haryana

Haryana : हरियाणा की नायब सरकार ने शहरी विकास को लेकर बड़ा निर्णय लिया है. राज्य के आठ जिलों की 37 अवैध कॉलोनियों को अब वैध घोषित कर दिया गया है. इन कॉलोनियों को अब राज्य सरकार की योजनाओं के तहत बिजली, पानी, सड़क और अन्य नागरिक सुविधाएं मिलेंगी. इस फैसले से हजारों परिवारों को राहत मिलने की उम्मीद है.

किन जिलों में कितनी कॉलोनियां हुईं नियमित?
सरकारी आदेश के अनुसार रोहतक में सबसे अधिक 12 कॉलोनियां, कैथल में 7, गुरुग्राम में 5, करनाल में 4, सोनीपत और चरखी दादरी में 3-3, नूंह में 2 और पलवल में 1 कॉलोनी को वैध किया गया है. शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता ने इन कॉलोनियों को ‘अपूर्ण नागरिक सुविधा क्षेत्र’ के रूप में घोषित किया है. जिसके तहत इन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा.Haryana

यह भी पढ़ें  Haryana Crime: पैट्रोल पंप लूट गिरोह का चौथा आरोपी रिमांड पर

दादरी जिले में किन कॉलोनियों को मिली मंजूरी
चरखी दादरी में हरि नगर कॉलोनी एक्सटेंशन-3, पूरण नगर एक्सटेंशन और रावलधी में विवेक नगर एक्सटेंशन-2 को नियमित किया गया है. यह कॉलोनियां लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं से वंचित थीं.

कैथल की इन कॉलोनियों को मिला वैध दर्जा
कैथल जिले के पट्टी गदर, पट्टी कैसठ और पट्टी अफगान क्षेत्र की कुल 7 कॉलोनियों को मंजूरी मिली है, जिनमें शामिल हैं:

बालाजी कॉलोनी एक्सटेंशन
शौरा कोठी
केशव मार्केट
देवीगढ़ कॉलोनी फेज-1
शुगर मिल कॉलोनी पार्ट-1
भगत सिंह कॉलोनी एक्सटेंशन-4
मलिक नगर
करनाल की चार कॉलोनियां भी हुईं नियमित
करनाल जिले में तरावड़ी, लाल विहार कॉलोनी एक्सटेंशन-2, इंदिरा कॉलोनी और माया नगर कॉलोनी को अब सभी कानूनी सुविधाएं मिलेंगी.

रोहतक जिले में सबसे ज्यादा कॉलोनियों को मिली राहत
रोहतक शहर और इसके आसपास की कुल 12 कॉलोनियों को वैध किया गया है. प्रमुख कॉलोनियों में शामिल हैं: Haryana

यह भी पढ़ें  Haryana News: किसान महिलाओ ने सरकार की ईंट से ईंट बजाने की दी चेतावनी, इस दिन जाएंगी दिल्ली, रोक सके तो रोक लेना

 

संजय कॉलोनी
सूर्या नगर (लाधौत रोड पार्ट-2 व पार्ट-4)
बाबा बालक नाथ कॉलोनी एक्सटेंशन
पिंजरापौल नगर
राजेंद्र कॉलोनी एक्सटेंशन-1
आजाद घर एक्सटेंशन (पारा)
विशाल नगर एक्सटेंशन-3
राम गोपाल कॉलोनी एक्सटेंशन-2 (बोहर)
एकता कॉलोनी एक्सटेंशन-2 (कन्हेली)
कुंज विहार एक्सटेंशन-1 (सुनारिया कलां)
अग्रसैन कॉलोनी (गांव रोहतक)
गुरुग्राम में भी 5 कॉलोनियों को मंजूरी
गुरुग्राम जिले में एवेन्यू 69 (बादशाहपुर), गोवर्धन कुंज (भोंडसी), वाटिका कुंज पार्ट-1, विमल एन्क्लेव (पूर्व में निर्मल एन्क्लेव) और शिवधाम कॉलोनी (खेड़की माजरा) को नियमित किया गया है.

नूंह और पलवल में भी राहत
नूंह जिले की विष्णु कॉलोनी और जितेंद्र कुमार कॉलोनी, तथा पलवल के ढोलगढ़ में कॉलोनी ID-273 को शामिल किया गया है. Haryana

सोनीपत की कॉलोनियों को भी मिली कानूनी मान्यता
सोनीपत के गोहाना में एकता कॉलोनी, देवीपुरा कॉलोनी एक्सटेंशन, आदर्श नगर एक्सटेंशन-1, और खरखौदा में सैनीपुरा-2 को वैध घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ें  हरियाणा में बदला मौसम, रेवाड़ी सहित कई जिलों में हुई बारिश, हवाओं ने बढ़ाई ठंडक

2015 से अब तक का आंकड़ा
जनवरी 2015 से 10 मार्च 2025 तक हरियाणा में 6904 अवैध कॉलोनियां चिन्हित की गईं. इनमें से 3937 कॉलोनियों को हटाते हुए 1897 प्रॉपर्टी डीलरों पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं दूसरी ओर 2182 कॉलोनियों को नियमित किया गया है, जो लगभग 25,650 एकड़ भूमि पर फैली हैं. इनमें वे कॉलोनियां भी शामिल हैं जो पंचायती भूमि पर बनी थीं और बाद में नगर पालिका सीमा में शामिल हो गई थीं.

सरकार की ओर से बुनियादी सुविधाओं की सौगात
अब इन सभी नियमित कॉलोनियों में बिजली, पानी, सीवरेज, सड़क और अन्य नागरिक सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी. इससे लाखों लोगों के जीवनस्तर में सुधार आने की उम्मीद है.

 

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now