Haryana:रेवाड़ी। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, रेवाड़ी द्वारा ग्राहकों के हितों के संरक्षण तथा जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से “जागो ग्राहक जागो” विषय पर एक जागरण संगोष्ठी का आयोजन 27 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे बाल भवन सभागार में किया जाएगा। कार्यक्रम में रोजमर्रा के जीवन में ग्राहकों को होने वाली समस्याओं, ठगी के प्रकार, उनसे बचाव के उपाय तथा संभावित क्षतिपूर्ति से जुड़ी जानकारियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा।
आयोजकों ने बताया कि वर्तमान समय में विभिन्न तरह की धोखाधड़ी, ऑनलाइन फ्रॉड, नकली सामान, अधूरी सेवाओं तथा अनुचित शुल्क जैसे मुद्दों से उपभोक्ता लगातार प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में समय रहते जागरूकता और ठोस जानकारी का होना बेहद आवश्यक है।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने यह कार्यक्रम इसी जरूरत के मद्देनज़र आयोजित किया है, ताकि आम उपभोक्ता अपनी दैनिक जीवन में सुरक्षित और जागरूक तरीके से फैसले ले सकें और किसी भी अनुचित प्रथा का सामना बेहतर तरीके से कर सकें।
संगोष्ठी में उपभोक्ता अधिकारों, शिकायत निवारण प्रक्रिया और कानूनी उपायों पर भी विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम में ग्राहकों को यह बताया जाएगा कि वे किन-किन तरीकों से धोखाधड़ी से बच सकते हैं, किस प्रकार उपभोक्ता फोरम का उपयोग कर सकते हैं और हानि की भरपाई के लिए क्या दस्तावेज़ और प्रक्रियाएँ अपनानी चाहिए। आयोजक दल ने आम लोगों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण संगोष्ठी में अवश्य भाग लें और अपने अनुभव साझा कर दूसरों को भी जागरूक करें।

















