मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana Assembly में गूंजा रेवाडी नगर परिषद भ्रष्टाचार का मामला, चिरंजीव राव ने खोली सरकार की पोल

On: February 26, 2024 6:58 PM
Follow Us:

स्थानीय निकाय मंत्री कलम गुप्ता ने सभी मामलों में जांच के लिए दिया आश्वासन

रेवाडी। हरियाणा के जिला रेवाडी के विधायक ने एक बार विधानसभा Haryana Assembly में सरकार के विकास कार्यो की पोल खोलते हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। विधायक चिरंजीव राव ने सदन में कहा कि रेवाडी नगर परिषद में इतना ज्यादा भ्रष्टाचार होने के बावजूद पिछले 8 वर्ष में मात्र एक केस दर्ज करवाया है।

डंपर है नहीं फिर होती रही कागजों में एंट्री Haryana Assembly

विधायक चिरंजीव राव ने कहा नगर परिषद का डंपर 8 महीने पहले चोरी हो गया था, उसके बावजूद उसकी लाॅक बुक के अंदर एंटी होती रही। इसके अलावा बजट में 10 लाख रूपये गाडियों के इंश्योरेंस के लिए रखे थे फिर भी आज तक नया डंपर नही खरीदा गया है, यह इतिहास का सबसे बडा भष्टाचार है।

mla chirnajiv
रोड शीपिंग मशीन के नाम बडा गोलमाल

अभी हाल ही में नगर परिषद की हुई बैठक में सामने आया है कि 2 वर्ष पहले एक रोड शीपिंग मशीन आई थी लेकिन एक दिन रोड पर उसको नही चलाया गया और नगर परिषद के बजट में कहा गया कि रोड शीपिंग मशीन की रिपेयरिंग के लिए 14 लाख रूपये लगेंगे।

यह भी पढ़ें  मुला​जिम के साथ हाथापाई कर वर्दी फाडने, धमकी देने वाला बदमाश काबू

SCAM

उन्होंने दस्तावेजों के साथ सदन में कहा कि पिछले 3 महिने पहले सडकों की हालत ऐसी हैं जैसे कई वर्ष पहले बनी हों, जिससे भ्रष्टाचार साफ झलकता है। कुत्तों की नसबंदी के लिए 49 लाख रूपये का टेंडर लगा था, जिसके लिए हमने कई बार उसकी रिर्पोट भी मांगी है लेकिन कोई जवाब आज तक नही आया है, नगर परिषद की बैठकों में पार्षदों ने भी कई बार बोला है।

बिना नक्शा पास किए बना दी दुकान, नपा कर्मी मौन

हिंदु हाई स्कूल और ब्रास मार्केट में बिना नक्शा पास कराए 9 दुकानें बना दी गई हैं, जिनके बदले में लाखों रूपये भी वसूल किए गए हैं। विधायक चिरंजीव राव ने सदन में कहा उक्त सभी मामलों को मैंने भी उठाया है और नगर पार्षदोें सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इनकी शिकायत दे रखी हैं, लेकिन आज तक किसी पर कोई कार्रवाई नही हुई है। वहीं ट्रैफिक लाईटों पर करोडों रूपये लगाने के बाद भी पहले दिन से ही नही चल रही हैं।

यह भी पढ़ें  Mausam Update: उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी , देखें कब होगी बारिश ?

नफे सिंह हत्या पर जताया शोक Haryana Assembly

वही इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या पर भी विधायक चिरंजीव राव ने दुख प्रकट करते हुए कहा दो बार चुने हुए जनप्रतिनिधि को इस तरह दिनदहाड़े मार दिया जाता है तो आम जनता कहां सुरक्षित रहेगी। प्रदेश में जंगलराज चल रहा है मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

IGU Rewari में दो दिवसीय रोजगार मेला 15 से

सभी मामलों को सुनने के बाद स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा, सभी मामलों को रिकोर्ड कर लिया गया है। इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।

जीरो टाॅलरेंस पाॅलीसी के दावों की खुली पोल

विधायक चिरंजीव राव ने कहा सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलरेंस पाॅलीसी बोलती है तो फिर इतना भ्रष्टाचार कैसे हो गया। टेंडर होता है आरसीसीसी सडक और सडक बनाई गई टाईलों वाली। मंत्री जी बोल रहे हैं कि तुरंत कार्यवाही होगी, लेकिन ग्रीवेंस कमेटी में ओमप्रकाश मंत्री जी व तत्कालीन डीएमसी ने भी भष्टाचार को माना था फिर भी कोई कार्यवाही नही हुई।
Murder News Haryana: इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी व जय किशन दलाल कों गोलियो से भूना, बहादुरगढ के पास अंधाधुंध की फायरिंग

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में रोहतक जिला शिक्षा अधिकारी का बड़ा फैसला, बिना मान्यता वाले स्कूल होंगे बंद

भ्रष्टाचार के लिए सरकार जिम्मेदार

विधायक चिरंजीव राव ने कहा अब तो पूरी सदन के सामने जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटृटर से लेकर स्थानीय निकाय मंत्री जी भी मौजूद हैं, सभी के सामने सभी मामलों को रख दिया गया है। यदि अब भी कोई कार्यवाही नही होती है और रेवाडी नगर परिषद में भ्रष्टाचार कम नही हुआ तो समझों सरकार की मदद से ही भ्रष्टाचार हो रहा है।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now