Haryana: थाना बावल पुलिस ने बावल बाजार में मोबाइल दुकानदार से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित को पुलिस ने वारदात के करीब 2 घंटे के अंदर ही दबोच लिया है। आरोपी ने दुकानदार से जो फोन छीना था उसी फोन के जरीय उसे काबू किया गया।
ये किया काबू: पुलिस ने रंगदारी के आरेप में मोहल्ला आनंद नगर बावल निवासी भूपेंद्र उर्फ भूपी को काबू कर लिया है। हालाकि इसके साथ वाला एक युवक अभी फरार है। Haryana
जानिए क्या था मामला: बता दे कि बावल के पंजाबी मोहल्ला निवासी राजन ने सर छोटू राम चौक के नजदीक मोबाइल फोन की दुकान है। 7 दिसंबर को मोहल्ला आनंद नगर बावल निवासी भूपेंद्र उर्फ भूपी व उसका साथी मोनू गुर्जर उसकी दुकान आया ओर मंथली मांगले लगा।Haryana
मना करने पर लकड़ी का डंडा मारकर उसकी दुकान का शीशा तोड़ दिया। इतना ही नहीं दोनों उसे रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी तथा काउंटर पर रखा मोबाइल फोन को छीन ले गए।Haryana
मामला दर्ज कर जांच शुरू: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना बावल में मामला दर्ज करके आरोपी भूपेंद्र उर्फ भूपी को गिरफ्तार कर लिया। हांलाकि इसके साथ रहे दूसरा आरोपी अभी फरार है। जो फोन दुकान से छीना थी उसी से आरोपी पकडा गया।