Haryana News: हरियाणा राजपूत सभा का जत्था पहुंचा सीएम दरबार, इस मुद्दों पर किया मंथन

हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा का प्रतिनिधि मंडल चंडीगढ़ में हरियाणा राजपूत समाज को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व दिए जाने पर आभार जताने एवं मांग पत्र के बारे में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिला।
हरियाणा राजपूत सभा का जत्था पहुंचा सीएम दरबार, इस मुद्दों पर किया मंथन
हरियाणा राजपूत सभा का जत्था पहुंचा सीएम दरबार, इस मुद्दों पर किया मंथन

Haryana News: हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा का प्रतिनिधि मंडल चंडीगढ़ में हरियाणा राजपूत समाज को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व दिए जाने पर आभार जताने एवं मांग पत्र के बारे में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से समाज के विभिन्न मुद्दों के बारे में बात की।

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि 24 वर्ष बाद हरियाणा मंत्रिमंडल में पहले कंवर संजय सिंह को राज्य मंत्री और अब श्याम सिंह राणा को कैबिनेट मंत्री बना कर आपने राजपूत समाज के राजनीतिक प्रतिनिधित्व को बहाल कर एक सराहनीय कार्य किया है।

इसके लिए आपका पूरा समाज आभारी है। कर्मचारी चयन आयोग में भूपेंद्र सिंह चौहान, महाधिवक्ता पद पर परविंदर सिंह चौहान, अमर पाल राणा व हुकुम सिंह भाटी को चेयरमैन बना कर आपकी सरकार ने सर्व समाज के सशक्तिकरण दिशा में अनुकरणीय पहल की है।

हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा आपको साधुवाद प्रेषित कर हार्दिक आभार व्यक्त करती है। प्रतिनिधि सभा आपके संज्ञान में निम्न तथ्यों को भी इस अवसर पर लाना उचित मानती है-1966 में हरियाणा के गठन से आज तक हरियाणा राजपूत समान्य वर्ग के कल्याण हेतु कोई राजकीय बोर्ड गठित नहीं हुआ है।

हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा का प्रतिनिधि मंडल चंडीगढ़ में हरियाणा राजपूत समाज को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व दिए जाने पर आभार जताने एवं मांग पत्र के बारे में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिला।
हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा का प्रतिनिधि मंडल चंडीगढ़ में हरियाणा राजपूत समाज को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व दिए जाने पर आभार जताने एवं मांग पत्र के बारे में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिला।

प्रदेश की लगभग 8 फीसदी आबादी वाले राजपूत समाज की सीलिंग एक्ट के बाद बची हुई पुश्तैनी खेती भूमि आबादी के बढ़ते आकार की वज़ह से वर्तमान पीढ़ी के हिस्से मरलों और गजों में रह गई है।

सेना भर्ती में भी अब सर्व समाज की खपत के चलते राजपूत समाज का आधिपत्य समाप्त हो गया है। सामान्य वर्ग के ब्राह्मण समाज के लिए मन्दिर, मठ, पूजा-पाठ क्रियाकलाप हेतु अनेक सरकारी अनुदान योजनाएं उपलब्ध हैं। वैश्य और पंजाबी समाज के लिए व्यापार कल्याण बोर्ड पहले ही कार्यरत है, जाट समाज अपने राजनीतिक वर्चस्व के कारण अपने कल्याण की पूर्ति करने में सक्षम है।

सदियों से धर्म, राष्ट्र,सर्व समाज रक्षार्थ और उत्थान में दाता की भूमिका में रहा राजपूत समाज राजनीतिक उपेक्षा के चलते अपनी परम्परागत भूमिका निभाने में पिछड़ रहा है, जिसका राजपूत समाज के साथ सर्व समाज को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। आज भी हरियाणा विधानसभा में भाजपा के अलावा अन्य किसी दल का कोई राजपूत विधायक नहीं है।

भाजपा ने तीन राजपूत उम्मीदवारों को नूह, असंध व रादौर से टिकट दिया था, जिनमें दो राजपूत विधायक श्याम सिंह राणा और योगेन्द्र सिंह राणा निर्वाचित हुए हैं। नुहूं-मेवात में भी कंवर संजय सिंह ने सनातन की ताकतों को एकजुट कर मजबूती से चुनाव लड़ा।

हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा सामान्य वर्ग की अन्य जातियों के कल्याण की वक़ालत करते हुए आपसे पुरजोर आग्रह करती है कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश सरकारों द्वारा स्थापित राजपूत जाति के कल्याण संस्थानों से भी बेहतर हरियाणा राजपूत