Haryana News: हरियाणा में श्रमिकों के लिए बड़ी सौगात आने वाली है। सैनी सरकार ने न्यूनतम मजदूरी दरों में संशोधन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे अब प्रदेश के लाखों श्रमिकों को सीधा लाभ मिल सकेगा। आपको बता दें कि आखिरी संशोधन 2015 में किया गया था और अगला बदलाव 2020 में किया जाना था, लेकिन अब सरकार ने इसमें बदलाव कर दिया है।
संयुक्त श्रम आयुक्त परमजीत सिंह को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। सरकार की ओर से श्रम, वित्त अथवा नियोजन विभाग के दो अधिकारी भी इस कमेटी का हिस्सा हैं। बीएमएस के जोनल संगठन सचिव पवन कुमार इसमें विषय विशेषज्ञ के तौर पर शामिल हुए। वहीं, उप श्रम आयुक्त विश्वजीत सिंह हुड्डा को उप-समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।Haryana News
आयोग 90 दिन के भीतर सिफारिशें सौंपेगा। अगर कमेटी की सिफारिशें समय पर लागू होती हैं तो यह प्रदेश के लाखों लोगों के लिए बड़ी सौगात होगी।

















