Delhi Airport से यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक शानदार खबर आई है। अब एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 और टर्मिनल-3 के बीच सीधी मेट्रो कनेक्टिविटी मिलेगी। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि नए मेट्रो स्टेशन के निर्माण से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और उनका समय बचेगा।
फिलहाल IGI एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनलों में T-2 और T-3 आपस में पास हैं लेकिन T-1 उनसे कुछ किलोमीटर दूर है। पहले गोल्डन लाइन की मेट्रो केवल एरोसिटी तक आती थी लेकिन अब इसे सीधे T-1 तक बढ़ाने की योजना बनाई गई है। इससे T-1 से सीधे एरोसिटी पहुंचना आसान होगा और वहीं से एयरपोर्ट लाइन के जरिए T-2 और T-3 तक पहुंचा जा सकेगा।
एरोसिटी में पहले से ही एयरपोर्ट मेट्रो लाइन मौजूद है और अब यहां गोल्डन लाइन का नया मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा। यह स्टेशन यात्रियों के लिए एक बड़ा ट्रांजिट पॉइंट बनेगा जिससे टर्मिनलों के बीच आवागमन बेहद सुगम होगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के सहयोग से इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा ताकि यात्रा में लगने वाले समय को कम किया जा सके और एयरपोर्ट पर भीड़ नियंत्रण में मदद मिले।
इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद यात्रियों को टैक्सी या बस पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। मेट्रो से T-1 और T-3 के बीच यात्रा कुछ ही मिनटों में पूरी की जा सकेगी। इससे सड़क पर वाहनों की संख्या भी घटेगी और एयरपोर्ट ट्रैफिक में काफी सुधार आएगा। यह कदम पर्यावरण के लिहाज से भी उपयोगी साबित होगा क्योंकि इससे प्रदूषण में कमी आएगी।
एयरपोर्ट पर नए मेट्रो स्टेशन का निर्माण न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा बल्कि दिल्ली को एक स्मार्ट और आधुनिक ट्रांसपोर्ट हब की दिशा में आगे बढ़ाएगा। आने वाले समय में यह सुविधा लाखों यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। इससे IGI एयरपोर्ट का दर्जा दुनिया के सबसे सुविधाजनक एयरपोर्ट्स में और मजबूत होगा।

















