मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

खुशखबरी: EPFO पर जमा राशि पर अब इतने प्रतिशत मिलेगा ब्याज

On: February 10, 2024 2:48 PM
Follow Us:

PF पर मिलने वाली ब्याज 8.15% को बढ़ाकर 8.25% कर दिया गया
Interest rate on PF: EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के मैंबरो से लंबे समय से इंतजार था कि इस बार एक बार फिर ब्याज बढेगा। शनिवार को EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक आयोजित हुई। करोड़ों कर्मचारियों के EPF यानी कर्मचारी भविष्य निधि मेंबरो को बडी खुशखबरी दी है। PF पर मिलने वाली ब्याज 8.15% को बढ़ाकर 8.25% कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें  Rewari: स्कूल गए 9वीं कक्षा के छात्र का अपहरण

हरियाणा में चुनावों को लेकर कांग्रेस ने घोषणा- पत्र, इलेक्शन कमेटी व पॉलिटिकल अफेयर्स लिस्ट की जारीए, पढिए पूरी लिस्ट

 

लिया गया फैसला

केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए PF पर मिलने वाली ब्याज तय कर ली गई है। यह ब्याज दर 8.25 प्रतिशत तय की गई है।. इससे पहले साल 2022-23 के लिए ब्याज दर 8.15 प्रतिशत तय की गई थी, जबकि साल 2021-22 के लिए यह दर 8.10 प्रतिशत थी। इस बार ब्याज दर बढाने से करोडा लोगो को खुशी जाहिर की है।

यह भी पढ़ें  Haryana: रेवाड़ी हाईवे 48 पर पेंट गोदाम में लगी भयंकर आग. Video

बडी राहत, 480 करोड का घाटा लेकर हरियाणा सरकार ने मानी पटवारियों की मांग ?

 

कर्मचारियों को तोहफा देते हुए EPF यानी कर्मचारी भविष्य निधि के ब्याज प्रतिशत में .10% की बढ़ोतरी की गई है. यानी PF पर मिलने वाली ब्याज 8.15% को बढ़ाकर 8.25% कर दिया गया है. ये ब्याज दर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तय की गई है. पिछले तीन सालों में ये ब्याज प्रतिशत सबसे ज्यादा है.

EPFO Portal पर कैस चैेक करे बैलेंस

– सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं.
– अब होम पेज पर दिख रहे ‘Our Services’ टैब पर जाएं फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू ‘for employees’ को सेलेक्ट करें.
– अब सर्विस कॉलम के नीचे ‘member passbook’ पर क्लिक करें.
– यहां अपना UAN नंबर, Password और कैप्चा डालकर लॉग इन करें.
– लॉगिंग के बाद मेंबर ID डालें.
– अब आपको EPF Balance दिख जाएगा.

यह भी पढ़ें  Kanpur IT Raid: जानिए इत्र कारोबारी पीयूष जैन कैसे बना अरबपति

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now