BREAKING NEWSHARYANAREWARISCHEME

Good News : एलईडी लाइटों से रोशन होगा धारूहेड़ा ओवरब्रिज

9 साल के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे नंबर-48 पर स्ट्रीट लाइटें जगमगाने की आस होगी पूरी

Good News: दिल्ली-जयपुर हाईवे नंबर-48 पर धारूहेड़ा में बने ओवरब्रिज लंबे समय लाइट जगमाने का इंतजार कर रहे वाहन चालको को अब राहत मिलने वाली है। 9 साल के बाद स्ट्रीट लाइटें जगमगाने की आस पूरी होने वाली है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने धारूहेड़ा बिजली निगम को 35 स्ट्रीट लाइटों पर कनेक्श्न करने के लिए लागत का विवरण मांगा है।

बता दें कि 2015 में दिल्ली जयपुर हाईवे पर सेक्टर छह पास लगने वाले जाम व जलभराव के लिए ओवरब्रिज बनाया गया था। लोगों की काफी मांग के बाद यहां पर एलइडी लाइट के लिए पोल तो लगा दिए थे।

 

बॉयलर फटने से हुए एक श्रमिक की मौत, कई घरों की गिरी दीवारें, मचा कोहराम
Blast in Rajasthan: भिवाड़ी इंक बनाने सिजवर्क कंपनी में ब्लास्ट !

कही बार उठाई मांग: ओवरब्रिज पर लाइटों को चालू करवाने के लिए 9 साल में कई बार एनएचएआई (NHAI 48)  को शिकायते की जा चुकी है। लेकिन हर बार आश्वासन देकर ही टाल दिया जाता था। काफी विरोध के बाद ठेकेदार ने 2024 नवंबर में में इन खंबो पर लाइटे तो लगा दी थी लेकिन बिजली कनैक्शन के अभाव ये लाइटें बद ही है।

 

अंधेरे के चलते पर न केवल हादसे हो रहे है वही लूटपाट की वारदातें भी बढ रही थी। दिल्ली जयपुर हाईवे से रोजाना करीब 80 से 90 हजार वाहन गुजरते हैं। धारूहेड़ा, रेवाड़ी, बावल, खुशखेड़ा, भिवाड़ी, टपूकड़ा, शाहजहांपुर, बहरोड़, नीमराना, जयपुर से औद्योगिक इलाकों से वाहन आते जाते हैं।

RAIL LINE
Delhi-Ambala Rail Route: फोरलेन होगा ये रेल मार्ग, 7,074 करोड़ रुपए होंगे खर्च, इस गांवों के किसानों की हुई मौज

 

हाईवे पर लाइट लगाने का कार्य बिजली निगम धारूहेड़ा को सौंपा गया है। इन लाइटों के अलग से ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएंगे। 35 स्ट्रीट लाइटों पर कनेक्श्न करने के लिए लागत का विवरण मांगा गया है। 18 की रेट लिस्ट मिल चुकी है। जल्द ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
प्रकाश तिवाड़ी, डिप्टी मैनेजर, एचएचएआई

Delhi Metro
राजस्व बढ़ाने के लिए Delhi Metro का नया विकल्प, ब्लू डार्ट कंपनी से हुआ समझोता

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button