Good News: धारूहेड़ा। लंबे से सब स्टेशन के बनने का इंतजार कर रहे लोगों का बडी राहत भरी खबर है। औद्योगिक क्षेत्र में बनने वाले 66 केवी सब स्टेशन के लिए हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है।
27 करोड से आएगी लागत: धारूहेड़ा में बनने वाला यह नया सब स्टेशन करीब सवा एकड़ में बनाया जाएगा। जोकि Gas Pattern गैस आधारित तकनीक से बनेगा। इस पर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की तरफ से करीब 27 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। औद्योगिक क्षेत्र में नया सब स्टेशन बनने से जहां औद्योगिक इकाइयों को बिजली आपूर्ति हो सकेगी।
एयर पैटर्न के मुकाबले बेहतर है गैस पैटर्न पर बना सब स्टेशन Good News
यह सब स्टेशन अब तक की सबसे नवीनतम तकनीक से बनाया जाएगा। इस तकनीक से सब स्टेशन के निर्माण में पुरानी तकनीक की तुलना में मात्र एक चौथाई जमीन की जरूरत होती है। हालांकि निर्माण में लागत जरूर कुछ ज्यादा आती है। सब स्टेशनों में दो तरह से वॉलटेज मेनटेन किए जाते हैं।
एक हवा से और दूसरा गैस से। ज्यादातर सब स्टेशनों में हवा से वॉलटेज मेनटेन किए जाते हैं, लेकिन बावल में बनने वाले इस सब स्टेशन में वॉलटेज गैस से मेनटेन किए जाएंगे। निगम के तकनीकी अधिकारियों ने बताया कि हवा के मुकाबले गैस भारी होने से इसका सर्कुलेशन बेहतर रहता है। ऐसे में जीआईएस पैटर्न को बेहतर माना जाता है।
बिजली के कटों से मिलेगी निजात: Good News
सब स्टेशन से एक ओर ज्यादा बिजली आपूर्ति मिल सकेेगी वही वह लोडिंग के कारण होने वाली फाल्ट की समस्या से भी राहत मिलेगी। शनिवार से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। Gas Pattern
टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही है। पूरी होने के बाद निर्माण कार्य करवाया जाएगा। उम्मीद है इसी साल सब स्टेशन तैयार हो जाएगा।
सोनू यादव, एसडीओ कंस्ट्रक्शन, एचवीपीएन