BREAKING NEWS

Gold Silver Price : शादी सीज़न से पहले सोना चांदी हुई महंगी , जानिए आज के भाव

Gold Silver Price: शादी के सीजन से पहले एक बार फिर सोना चांदी के दामों में उछाल आ गया है। सोने के दाम प्रति ग्राम में Rs 100 की बढोतरी हुई , वहीं चांदी की बात करें, तो उसकी कीमत भी काफी उछाल आया है। काफी दिनों से चांदी व सोने के दाम गिर रहे थे, लेकिन जुलाई माह फिर से उछाल आ गया है।

बुधवार को प्रति किलो Rs 900 की महंगी हो गई । बता दे कि सोने और चांदी के दाम रोजाना कर बढ़ने और घटने के कारण बदलते रहते हैं। यानि हर दिन रेट में बदलाव होता रहता है।

जुलाई के पहले हफ्ते में Gold Silver Price में वृद्धि देखी जा रही है। वाराणसी, उत्तर प्रदेश के बुलियन मार्केट के खुलने के साथ, बुधवार (3 जुलाई) को सोने के दामों में उछाल देखने को मिला।

3 जुलाई को, बुलियन मार्केट में 24 कैरेट सोने की कीमत Rs 110 बढ़कर प्रति 10 ग्राम Rs 72,300 हो गई। 2 जुलाई को इसकी कीमत Rs 72,190 थी। यनि आज फिर रेट बढ गया है।

हीरो कर्मचारी यूनियन दिवस पर हवन व ध्वजारोहण, कलाकारों ने रंगारंग दी प्रस्तुति
Dharuhera: हीरो कर्मचारी यूनियन दिवस पर हवन व ध्वजारोहण, कलाकारों ने रंगारंग दी प्रस्तुति

GOLD
इसके अलावा, अगर हम 22 कैरेट सोने की बात करें, तो बुधवार को इसकी कीमत Rs 100 बढ़कर प्रति 10 ग्राम Rs 66,500 हो गई। पहले 2 जुलाई को इसकी कीमत Rs 66,400 थी।

हर दिन बदलता रहते है सोनें चांदी के दाम

वाराणसी के बुलियन व्यापारी अनूप सेठ ने कहा कि जुलाई महीने के दूसरे हफ्ते से शादी का सीजन भी शुरू हो रहा है। ऐसे में, आने वाले हफ्ते में इसकी कीमतें बढ़ते हुए देखने को मिल सकती हैं।

यह है 18 कैरेट कीमत

अगर हम 18 कैरेट सोने की बात करें, तो इसकी कीमत भी प्रति 10 ग्राम Rs 90 बढ़कर हो गई है। जिसके बाद इसकी कीमत Rs 54,420 हो गई। 2 जुलाई को इसकी कीमत Rs 54,330 थी।

Date Sheet: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने जारी की मई-जून की परीक्षाओं की डेटशीट, यहां से करें डाउनलोड
Date Sheet: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने जारी की मई-जून की परीक्षाओं की Date Sheet, यहां से करें डाउनलोड

इसके पहले सोने को खरीदने से पहले, इसकी पवित्रता को जरूर जांचना चाहिए। सोने की पवित्रता को हमेशा कैरेट में मापा जाता है।

 

बुलियन मार्केट में चांदी की कीमतें भी बढ़ गईं। बाजार के खुलने के साथ, चांदी प्रति किलो Rs 900 से महंगी हो गई। जिसके बाद इसकी कीमत Rs 91,100 हो गई। 2 जुलाई को इसकी कीमत Rs 90,200 प्रति किलो थी।

जानिए कैसे तय होगा सोना चांदी के भाव
सोने के ज्वेलरी का रेट सोने का भाव,मेकिंग चार्ज,हॉलमार्क चार्ज और 3 प्रतिशत जीएसटी को जोड़कर तय किया जाता है.हालांकि कुछ दुकानदार गोल्ड रेट का 1 प्रतिशत मेकिंग चार्ज के तौर पर लेते है। उदाहरण के तौर पर यदि 10 ग्राम सोने की कीमत 66000 रुपये है तो मेकिंग चार्ज 660 रुपये लिया जाएगा।

NHAI TOLL BLACK LIST
NHAI ने इन टोल एजेसियों को किया ब्लैक लिस्ट, यहां जानिए क्या है वजह

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button