Rewari News: धारूहेड़ा के सेक्टर चार आरडब्लूए की बैठक रविवार 05 जनवरी को गेट नंबर एक पर होगी। बैठक में कई एजेंडो पर मंथन किया जाएगा।
आरडब्लूए के प्रधान नरेंद्र यादव ने (RWA Sector 4 Pardhan )बताया कि मिटिंग का मकसद, सेक्टरवासियसों को सेक्टर में चल रहे विकास कार्य के बारे में सभी को सूचना देना तथा सेक्टर में हो रही किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में सेक्टर वासियों से सुझाव लेना है।Rewari News
बैठक में आय व्यय का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया जाएगा। अगर किसी की कोई समस्या हो तो वह बैठक में रख सकता है ताकि मंथन करके समाधान करवाया जा सके।Rewari News