मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: रेवाड़ी शहर के चार ऐतिहासिक गेट का होगा सुधार और सौंदर्यकरण: केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत

On: September 22, 2025 8:53 PM
Follow Us:
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत

रेवाड़ी: केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम कार्यान्वयन एवं योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेवाड़ी शहर की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण और उनके सौंदर्यकरण पर जोर देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जैसे सोलाराही व बड़ा तालाब का नवीनीकरण किया गया, उसी तरह अब शहर के चार ऐतिहासिक गेट — भाड़ावास गेट, गोकल गेट, कानोड़ गेट और दिल्ली गेट — का भी सुधार और सौंदर्यकरण किया जाएगा।Haryana News

Haryana News: केंद्रीय राज्य मंत्री ने यह बातें सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में कही। बैठक में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, विधायक बावल डॉ. कृष्ण कुमार और विधायक कोसली अनिल यादव सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। डीसी अभिषेक मीणा ने केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें  Haryana Family Id: हरियाणा में घर बैठे फैमिली आईडी में कर सकेंगे सुधार, नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर

स्वच्छता और सुखद वातावरण के लिए आमजन की भागीदारी

राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि स्वच्छता और सुखद वातावरण बनाने में हर आमजन सहयोगी बने। इसके लिए सरकार विभिन्न गतिविधियों और जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ सभी सरकारी कार्यालयों में स्वच्छ वातावरण बनाए रखना आवश्यक है।Haryana News

विकास कार्यों की समीक्षा

बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। इसमें पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास एवं संवर्धन योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा, मिड डे मील, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।Haryana News

यह भी पढ़ें  Punjab news: इस राज्य में बेटियों के खातों में आने लगे पैसे! सरकार ने जारी किए करोड़ों रुपए

राव इंद्रजीत सिंह ने अधिकारियों से कहा कि आपसी तालमेल और समन्वय स्थापित कर सभी विकास योजनाओं को समय पर पूरा किया जाए और लंबित कार्यों को शीघ्र संपन्न किया जाए।Haryana News

मौजूद वरिष्ठ अधिकारी और नेता

बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, वाइस चेयरपर्सन प्रतिनिधि अनिल रायपुर, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, नगर पालिका चेयरमैन कंवल सिंह, नगर पालिका बावल चेयरमैन वीरेंद्र महलावत सहित डीसी अभिषेक मीणा, एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह, एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद राहुल मोदी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, एसडीएम बावल मनोज कुमार, एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव, डीएमसी ब्रह्म प्रकाश, सीटीएम जितेंद्र कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  Railway News: ये हैं देश के सबसे छोटे और बड़े नाम वाले रेलवे स्टेशन

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now