रेवाड़ी: केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम कार्यान्वयन एवं योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेवाड़ी शहर की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण और उनके सौंदर्यकरण पर जोर देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जैसे सोलाराही व बड़ा तालाब का नवीनीकरण किया गया, उसी तरह अब शहर के चार ऐतिहासिक गेट — भाड़ावास गेट, गोकल गेट, कानोड़ गेट और दिल्ली गेट — का भी सुधार और सौंदर्यकरण किया जाएगा।Haryana News
Haryana News: केंद्रीय राज्य मंत्री ने यह बातें सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में कही। बैठक में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, विधायक बावल डॉ. कृष्ण कुमार और विधायक कोसली अनिल यादव सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। डीसी अभिषेक मीणा ने केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
स्वच्छता और सुखद वातावरण के लिए आमजन की भागीदारी
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि स्वच्छता और सुखद वातावरण बनाने में हर आमजन सहयोगी बने। इसके लिए सरकार विभिन्न गतिविधियों और जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ सभी सरकारी कार्यालयों में स्वच्छ वातावरण बनाए रखना आवश्यक है।Haryana News
विकास कार्यों की समीक्षा
बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। इसमें पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास एवं संवर्धन योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा, मिड डे मील, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।Haryana News
राव इंद्रजीत सिंह ने अधिकारियों से कहा कि आपसी तालमेल और समन्वय स्थापित कर सभी विकास योजनाओं को समय पर पूरा किया जाए और लंबित कार्यों को शीघ्र संपन्न किया जाए।Haryana News
मौजूद वरिष्ठ अधिकारी और नेता
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, वाइस चेयरपर्सन प्रतिनिधि अनिल रायपुर, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, नगर पालिका चेयरमैन कंवल सिंह, नगर पालिका बावल चेयरमैन वीरेंद्र महलावत सहित डीसी अभिषेक मीणा, एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह, एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद राहुल मोदी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, एसडीएम बावल मनोज कुमार, एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव, डीएमसी ब्रह्म प्रकाश, सीटीएम जितेंद्र कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

















